New
Holi Offer: Get 40-75% Discount on all Online/Live, Pendrive, Test Series & DLP Courses | Call: 9555124124

फिन्क्लुवेशन (Fincluvation)

  • डाक विभाग के तहत 100% सरकारी स्वामित्व वाले निकाय इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) ने ‘फिन्क्लुवेशन’ पहल लॉन्च करने की घोषणा की है। यह वित्तीय समावेशन हेतु समाधानों के सह-सृजन तथा नवोन्मेषण के लिये फिनटेक स्टार्टअप समुदाय के साथ सहयोग करने के उद्देश्य से एक संयुक्त पहल है।
  • यह पहल स्टार्टअप्स को सहभागी बनने, विचार देने, सहज तथा अनुकूल उत्पादों एवं ग्राहकों तक पहुंचाई जा सकने वाली सेवाओं का विकास तथा विपणन करने के लिये आमंत्रित करता है।
  • स्टार्टअप्स को निम्नलिखित में से किसी भी ट्रैक के साथ संयोजित समाधान विकसित करने के लिये प्रोत्साहित किया जा रहा है-
    • क्रेडिटाइजेशन- लक्षित ग्राहकों के मामलों के उपयोग के साथ संयोजित नवोन्मेषी तथा समावेशी क्रेडिट उत्पादों का विकास करना तथा डाक नेटवर्क के माध्यम से उनके द्वार तक पहुंचाना।
    • डिजिटाइजेशन- डिजिटल भुगतान प्रौद्योगिकियों के साथ पारंपरिक सेवाओं के समन्वयन के माध्यम से सुविधा प्रदान करना।
    • बाजार आधारित कोई भी समाधान जो लक्षित ग्राहकों की सेवा करने में आई.पी.पी.बी. और/या डाक विभाग से संबंधित किसी अन्य समस्या का समाधान करने में सहायता कर सकती है।
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR