New
Holi Offer: Get 40-75% Discount on all Online/Live, Pendrive, Test Series & DLP Courses | Call: 9555124124

प्रदूषण प्रतिक्रिया अभ्यास (Pollution Response Exercise)

  • भारतीय तटरक्षक बल (ICG) द्वारा ‘राष्ट्रीय स्तर का प्रदूषण प्रतिक्रिया अभ्यास’ (National Level Pollution Response Exercise : NATPOLREX) आयोजित किया गया। इस दो दिवसीय अभ्यास के 8वें संस्करण का उद्घाटन 19 अप्रैल, 2022 को मोरमुगाओ बंदरगाह, गोवा में किया गया।
  • इसमें 50 एजेंसियों के प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिनमें 22 मित्र राष्ट्रों एवं अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के पर्यवेक्षक तथा श्रीलंका व बांग्लादेश के तटरक्षक जहाज शामिल हुए।
  • इसका उद्देश्य समुद्र में प्रदूषकों के रिसाव से निपटने में सभी हितधारकों की तैयारी एवं प्रतिक्रिया क्षमता को बढ़ाना है। साथ ही, ‘दक्षिण एशियाई सहकारी पर्यावरण कार्यक्रम’ (SACEP) के तत्वावधान में राष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय स्तर पर ‘राष्ट्रीय तेल रिसाव आपदा आकस्मिक योजना’ (NOSDCP) में निहित प्रक्रियाओं एवं दिशानिर्देशों को मान्य करना है। भारत एस.ए.सी.ई.पी. का एक सदस्य राज्य है।
  • इसके दौरान एन.ओ.एस.डी.सी.पी. के घटकों को आकस्मिक योजनाओं की पुष्टि व सुधार करने तथा समुद्र में किसी भी रिसाव संबंधी आपदा से निपटने के लिये संसाधन एजेंसियों के साथ-साथ हितधारकों की तैयारियों का मूल्यांकन करने के लिये लागू किया गया।
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR