New
GS Foundation (P+M) - Delhi: 30 July, 11:30 AM July Exclusive Offer UPTO 75% Off, Valid Till : 14th July 2025 GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 14th July, 8:30 AM July Exclusive Offer UPTO 75% Off, Valid Till : 14th July 2025 GS Foundation (P+M) - Delhi: 30 July, 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 14th July, 8:30 AM

बल्क ड्रग पार्क: यूपी

प्रारंभिक परीक्षा- समसामयिकी, बल्क ड्रग पार्क
मुख्य परीक्षा: UPSC- सामान्य अध्ययन, पेपर- 3
UPPSC- सामान्य अध्ययन, पेपर- 6   

संदर्भ-
  • उत्तर प्रदेश सरकार ललितपुर जिले में प्रस्तावित बल्क ड्रग पार्क में लगभग 8,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

UPSIDA

मुख्य बिंदु-

  • यह यूपी राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (UPSIDA) द्वारा संचालित है।
  • यह पार्क शुष्क बुंदेलखंड क्षेत्र के पांच गांवों में 1,472 एकड़ में फैला है। 
  • यह राज्य को दक्षिण एशिया में एक अग्रणी फार्मास्युटिकल, जेनेरिक दवाओं और चिकित्सा उपकरणों के केंद्र के रूप में उभरने में मदद करेगा।
  • बल्क ड्रग पार्क औद्योगिक विकास और आर्थिक विकास को बढ़ावा देने की दिशा में यूपी सरकार द्वारा उठाया एक रणनीतिक कदम है। 
  • यह फार्मास्युटिकल क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण योगदानकर्ता बनने, आर्थिक अवसर प्रदान करने और औद्योगिक परिदृश्य पर यूपी की स्थिति को मजबूत करेगा।
  • उत्तर प्रदेश ने भारत के फार्मा उद्योग में अपनी हिस्सेदारी 2 प्रतिशत से बढ़ाकर 10-12 प्रतिशत करने का लक्ष्य बनाया  है। 
  • भारत जेनेरिक दवाओं के निर्माण में विश्व में अग्रणी है, जिसकी बाजार हिस्सेदारी 20 प्रतिशत है।
  • भारत अपनी घरेलू चिकित्सा उपकरणों की जरूरतों का 80 प्रतिशत आयात करता है। 
  • यह परियोजना नई यूपी फार्मा नीति 2023 के तहत थोक दवाओं, कच्चे माल और सक्रिय फार्मास्यूटिकल्स के लिए समर्पित होगी। 
  • राज्य ने पार्क में पाइप्ड प्राकृतिक गैस (पीएनजी) की आपूर्ति के लिए अडानी गैस से समझौता किया है।
  • यूपी ने जेनेरिक और कम लागत वाली दवाओं के विकास के लिए ज्ञान भागीदार के रूप में वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) और रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) सहित प्रतिष्ठित वैज्ञानिक संस्थानों के साथ साझेदारी की है। 
  • ये साझेदारियाँ भारत के साथ 200 अन्य देशों में गंभीर और पुरानी बीमारियों के निदान के लिए नवीन दवाओं तथा चिकित्सा उपकरणों पर अनुसंधान एवं विकास को बढ़ावा देंगी।

प्रारंभिक परीक्षा के लिए प्रश्न-

प्रश्न- उत्तर प्रदेश में बल्क ड्रग पार्क कहाँ स्थापित किया जा रहा है?

(a) ललितपुर

(b) गोरखपुर

(c) वाराणसी

बाराबंकी

उत्तर- (a)

मुख्य परीक्षा के लिए प्रश्न-

प्रश्न- बल्क ड्रग पार्क औद्योगिक विकास और आर्थिक विकास को बढ़ावा देने की दिशा में यूपी सरकार द्वारा उठाया एक रणनीतिक कदम है। विवेचना कीजिए।

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR