New
Navratri Offer - Offer Ending Soon! Valid till 10th Oct. | Call: 9555124124

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित प्रारंभिक परीक्षा का पाठ्यक्रम

  • प्रारंभिक परीक्षा में दो प्रश्नपत्र शामिल होते हैं। 
    • पहला प्रश्नपत्र ‘सामान्य अध्ययन’ का है जबकि दूसरे प्रश्नपत्र को ‘सिविल सेवा अभिवृत्ति परीक्षा’ (Civil Services Aptitude Test) या ‘सीसैट’ कहा जाता है।
  • दोनों प्रश्नपत्रों की प्रकृति वस्तुनिष्ठ (बहुविकल्पीय) होती है।
  • यदि अभ्यर्थी किसी प्रश्न का एक से अधिक उत्तर देता है, तो उस उत्तर को गलत माना जाता है।
  • प्रारम्भिक परीक्षा में प्राप्त अंकों को मुख्य परीक्षा या साक्षात्कार के अंकों में शामिल नहीं किया जाता है।

प्रारंभिक परीक्षा पैटर्न 

प्रश्नपत्र -1 (सामान्य अध्ययन)

प्रश्नपत्र -2 (सीसैट)

प्रश्नों की संख्या 

150

100

अधिकतम अंक 

200

200

समय 

2 घंटे (9.30 से11.30 A.M.)

2 घंटे (2.30 से 4.30 P.M.)

प्रश्नों की भाषा 

हिंदी/अंग्रेजी 

हिंदी/अंग्रेजी 

निगेटिव मार्किंग 

प्रश्न के लिए निर्धारित अधिकतम अंक का 1/3

प्रश्न के लिए निर्धारित अधिकतम अंक का 1/3

कट-ऑफ अंक 

प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट का निर्धारण

न्यूनतम 33% अंक

प्रश्नपत्र -1(सामान्य अध्ययन)

  1. राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय महत्त्व की सामयिक घटनाएँ (Current events of national and international importance)।
  2. भारत का इतिहास और भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन (History of India and Indian National Movement)।
  3. भारत एवं विश्व का भूगोल : भारत एवं विश्व का प्राकृतिक, सामाजिक, आर्थिक भूगोल (Indian and World Geography – Physical, Social, Economic Geography of India and the World)।
  4. भारतीय राज्यतंत्र और शासन- संविधान, राजनीतिक प्रणाली, पंचायती राज, लोकनीति, अधिकारों संबंधी मुद्दे इत्यादि (Indian Polity and Governance – Constitution, Political System, Panchayati Raj, Public Policy, Rights Issues etc)।
  5. आर्थिक और सामाजिक विकास- सतत् विकास, गरीबी, समावेशन, जनसांख्यिकी, सामाजिक क्षेत्र में की गई पहल आदि (Economic and Social Development, Sustainable Development-Poverty, Inclusion, Demographics, Social Sector initiatives etc)।
  6. पर्यावरणीय पारिस्थितिकी, जैव-विविधता और जलवायु परिवर्तन संबंधी सामान्य मुद्दे, जिनके लिये विषयगत विशेषज्ञता आवश्यक नहीं है (General issues on Environmental Ecology, Bio-diversity and Climate Change – that do not require subject specialization)।
  7. सामान्य विज्ञान (General Science)।

नोट: अभ्यर्थियों से यह अपेक्षित होगा कि उत्तर प्रदेश के विशेष परिप्रेक्ष्य में उपर्युक्त विषयों का उन्हें सामान्य परिचय हो।

प्रश्नपत्र -2 (सीसैट)

  1. काम्प्रिहेन्सन (विस्तारीकरण)
  2. अन्तर्वैयक्तिक क्षमता जिसमें सम्प्रेषण कौशल भी समाहित होगा।
  3. तार्किक एवं विश्लेषणात्मक योग्यता।
  4. निर्णय क्षमता एवं समस्या समाधान।
  5. सामान्य बौद्धिक योग्यता।
  6. प्रारम्भिक गणित हाईस्कूल स्तर तक- अंकगणित, बीजगणित, रेखागणित व सांख्यिकी।
  7. सामान्य हिन्दी हाईस्कूल स्तर तक। 
  8. सामान्य अंग्रेजी हाईस्कूल स्तर तक।

सामान्य हिन्दी

  • हिंदी वर्णमाला, विराम चिह्न
  • तत्सम एवं तद्भव, देशज, विदेशी (शब्द भंडार)
  • शब्द रचना, वाक्य रचना, अर्थ
  • शब्द-रूप
  • संधि, समास
  • क्रियाएँ
  • वर्तनी
  • विलोम शब्द
  • अनेकार्थी शब्द
  • पर्यायवाची शब्द
  • मुहावरे एवं लोकोत्तियाँ
  • अर्थबोध
  • हिन्दी भाषा के प्रयोग में होने वाली अशुद्धियाँ
  • उ.प्र. की मुख्य बोलियाँ

सामान्य अंग्रेजी

  • Comprehension
  • Parts of Speech
  • Direct and Indirect Speech
  • Active Voice and Passive Voice
  • Punctuation and Spellings
  • Idioms and Phrases
  • Fill in the Blanks
  • Transformation of Sentences
  • Words meanings
  • Vocabulary & Usage
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR