पिछले वर्षों में पूछे गए प्रश्न संकेत देते हैं कि हमें किस स्तर की तैयारी करनी है और किन विषयों को किस गहराई में पढ़ना है। ये प्रश्न ऐसे विषयों/टॉपिक्स की भी जानकारी देते हैं, जिनका उल्लेख पाठ्यक्रम में नहीं है, लेकिन इनसे प्रश्न पूछे जाते हैं। ये प्रश्न परीक्षा अनुरूप अभ्यास में मदद करने के साथ ही समय प्रबंधन में भी सहायक होते हैं। सफलता प्राप्ति के लिए तैयारी के सम्पूर्ण सफ़र को विगत वर्षों के प्रश्नों से मार्गदर्शित करते रहें।
विगत वर्षों के Prelims प्रश्न-पत्र Download करने के लिए यहाँ Click करें