New
The Biggest Summer Sale UPTO 75% Off, Offer Valid Till : 31 May 2025 New Batch for GS Foundation (P+M) - Delhi & Prayagraj, Starting from 2nd Week of June. The Biggest Summer Sale UPTO 75% Off, Offer Valid Till : 31 May 2025 New Batch for GS Foundation (P+M) - Delhi & Prayagraj, Starting from 2nd Week of June.

केयर एज स्टेट रैंकिंग 2025

चर्चा में क्यों?

Care Edge Ratings की नवीनतम स्टेट रैंकिंग 2025 जारी की गयी।

रैंकिंग का उद्देश्य:

  • समग्र प्रदर्शन का आकलन करना। 
  • सात स्तंभों के माध्यम से प्रत्येक राज्य के विकास की बहुआयामी तस्वीर पेश करना।
  • निवेश और नीति-निर्धारण के लिए आवश्यक सूचनाएं प्रदान करना।  

रिपोर्ट का महत्व:

  • निवेश आकर्षण : उच्च रैंक वाले राज्य बेहतर निवेश अवसर प्रदान करते हैं।
  • क्षेत्रीय पहलू : पश्चिमी और दक्षिणी राज्यों का आर्थिक और प्रमुखता क्षेत्र।
  • नीति निर्माण में सहयोग : सामाजिक विकास और व्यापारिक प्रशासन में सुधार की दिशा बताती है।

प्रमुख निष्कर्ष:

  • महाराष्ट्र :
    • समग्र रूप से पहले स्थान पर ।
    • आर्थिक, वित्तीय और सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन।
  • गुजरात :
    • प्रति व्यक्ति जीएस आईपी, एफ बिजनेस और औद्योगिक निवेश में उत्कृष्टता।
    • दूसरा स्थान प्राप्त किया।
  • कर्नाटक :
    • औद्योगिक और औद्योगिक बाजारों में शानदार प्रदर्शन।
    • तीसरे स्थान पर
  • गोवा: 
    • छोटे राज्यों में सबसे ऊपर, विशेष रूप से वित्तीय विकास, राजकोषीय स्थिरता और बुनियादी ढांचे में उत्कृष्ट। 

क्षेत्रीय रुझान

  • पश्चिमी राज्य (महाराष्ट्र, गुजरात):
    • मजबूत औद्योगिक आधार , एफ व्यावसायिक आकर्षण , और राजकोषीय शक्ति में अग्रणी।
  • दक्षिणी राज्य (कर्नाटक):
    • शासन और अर्थशास्त्र में श्रेष्ठता, स्थिरता विकास की दिशा में व्यवधान।

प्रश्न: निम्नलिखित में से कौन सा राज्य छोटे राज्यों की श्रेणी में शीर्ष पर है ?

(a) त्रिपुरा

(b) गोवा

(c) मिजोरम

(d) मणिपुर 

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR