New
GS Foundation (P+M) - Delhi: 30 July, 11:30 AM Raksha Bandhan Offer UPTO 75% Off, Valid Till : 6th Aug 2025 GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 30th July, 8:00 AM Raksha Bandhan Offer UPTO 75% Off, Valid Till : 6th Aug 2025 GS Foundation (P+M) - Delhi: 30 July, 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 30th July, 8:00 AM

राष्ट्रीय ईस्पोर्ट्स चैंपियनशिप 2025

चर्चा में क्यों?

  • ईस्पोर्ट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (ईएसएफआई) ने राष्ट्रीय ईस्पोर्ट्स चैंपियनशिप 2025 (एनईएससी25) का शुभारंभ किया है।

प्रमुख बिंदु:

  • यह चैंपियनशिप 17वीं विश्व ईस्पोर्ट्स चैंपियनशिप (डब्ल्यूईसी) के लिए भारत की आधिकारिक टीम का चयन करेगी।
    • इसका आयोजन अंतर्राष्ट्रीय ईस्पोर्ट्स फेडरेशन (आईईएसएफ) द्वारा किया जाएगा।
  • ईएसएफआई ने आगामी ब्रिक्स ईस्पोर्ट्स चैंपियनशिप 2025 के लिए भारतीय टीम को भी अंतिम रूप दे दिया है। 
    • यह चैंपियनशिप 28 मई से 3 जून तक मॉस्को के वीके प्ले एरिना में आयोजित की जाएगी।

 विश्व ईस्पोर्ट्स चैंपियनशिप (WEC 2025):

  • यह एक प्रमुख अंतरराष्ट्रीय ईस्पोर्ट्स प्रतियोगिता है, जिसका आयोजन अंतर्राष्ट्रीय ईस्पोर्ट्स महासंघ (IESF) द्वारा किया जाता है। 
  • यह चैंपियनशिप वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धात्मक गेमिंग को बढ़ावा देने और विभिन्न देशों के खिलाड़ियों को एक मंच पर लाने का कार्य करती है।

ईस्पोर्ट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (ESFI)-

बिंदु

विवरण

स्थापना वर्ष


2016

पूरा नाम

ईस्पोर्ट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (Esports Federation of India - ESFI)

स्थापना

धारा 8 के अंतर्गत गैर-लाभकारी संगठन (Companies Act, 2013)

मुख्यालय

नई दिल्ली

प्रमुख उद्देश्य

भारत में ईस्पोर्ट्स को संगठित खेल के रूप में बढ़ावा देना

प्रमुख अंतरराष्ट्रीय सदस्यता

- IESF (International Esports Federation)
- AESF (Asian Esports Federation)
- GEF (Global Esports Federation)

 अंतर्राष्ट्रीय ईस्पोर्ट्स महासंघ (IESF) 

यह एक वैश्विक संस्था है, जो ईस्पोर्ट्स को एक मान्यता प्राप्त खेल के रूप में स्थापित करने और इसके विकास को बढ़ावा देने के लिए कार्यरत है।

संगठन का परिचय

  • स्थापना: 8 अगस्त 2008 को नौ देशों के सहयोग से
  • मुख्यालय: बुसान, दक्षिण कोरिया
  • वर्तमान अध्यक्ष: प्रिंस फैसल बिन बंदर बिन सुल्तान अल सऊद (अक्टूबर 2023 से)
  • सदस्य देश: 151 से अधिक (2025 तक)

प्रमुख उद्देश्य

  • ईस्पोर्ट्स को वैश्विक स्तर पर एक संगठित और मान्यता प्राप्त खेल के रूप में स्थापित करना
  • राष्ट्रीय ईस्पोर्ट्स संघों को समर्थन और मार्गदर्शन प्रदान करना
  • विश्व ईस्पोर्ट्स चैंपियनशिप (WEC) का आयोजन करना
  • ईस्पोर्ट्स के लिए वैश्विक मानक और नियम विकसित करना
  • रेफरी, प्रबंधक और अन्य पेशेवरों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करना

प्रश्न.  राष्ट्रीय ईस्पोर्ट्स चैंपियनशिप 2025 (एनईएससी25) का शुभारंभ किस संस्था द्वारा किया गया?

(a) अंतर्राष्ट्रीय ईस्पोर्ट्स महासंघ (IESF)

(b) ईस्पोर्ट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (ESFI)

(c) ब्रिक्स ईस्पोर्ट्स फेडरेशन

(d) वैश्विक ईस्पोर्ट्स संगठन

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR