New
GS Foundation (P+M) - Delhi : 28th Sept, 11:30 AM September Mid Offer UPTO 75% Off, Valid Till : 22nd Sept. 2025 GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 25th Sept., 11:00 AM September Mid Offer UPTO 75% Off, Valid Till : 22nd Sept. 2025 GS Foundation (P+M) - Delhi : 28th Sept, 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 25th Sept., 11:00 AM

सेंट्रल ज़ोन ने 2025 दलीप ट्रॉफी जीती

चर्चा में क्यों ?

सेंट्रल ज़ोन ने रजत पाटीदार की कप्तानी में साउथ ज़ोन को 6 विकेट से हराकर 2025 दलीप ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया।


प्रमुख बिंदु:

  • विजेता: सेंट्रल ज़ोन
  • हारने वाला: साउथ ज़ोन
  • यह सेंट्रल ज़ोन का 2014-15 के बाद पहला खिताब है।

दलीप ट्रॉफी 

  • परिचय:
    • दलीप ट्रॉफी भारत का एक प्रमुख घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट है।
    • इसे 1961-62 में शुरू किया गया था।
    • इसका नाम महामना दलीप सिंह के सम्मान में रखा गया है।
  • प्रतिभागी टीमें:
    • यह क्षेत्रीय ज़ोन टीमों के बीच खेला जाता है।
    • ज़ोन इस प्रकार हैं:
      • नॉर्थ ज़ोन
      • साउथ ज़ोन
      • ईस्ट ज़ोन
      • वेस्ट ज़ोन
      • सेंट्रल ज़ोन

फॉर्मेट:

  • पहले यह टेस्ट-स्टाइल (लॉन्ग फॉर्म) प्रतियोगिता थी।
  • बाद में इसे सर्वाइवल/राउंड-रॉबिन या नॉकआउट फॉर्मेट में बदल दिया गया।
  • हाल ही में ड्रामा और टी-20 फॉर्मेट के प्रयोग भी देखे गए हैं।

महत्त्व:

  • यह प्रतियोगिता भारत के घरेलू क्रिकेट का महत्वपूर्ण मंच है।
  • राष्ट्रीय टीम में चयन के लिए खिलाड़ियों का प्रदर्शन देखा जाता है।
  • खिलाड़ियों को लीडरशिप और प्रतिस्पर्धी अनुभव मिलता है।

प्रश्न. 2025 दलीप ट्रॉफी का विजेता कौन रहा ?

(a) साउथ ज़ोन

(b) नॉर्थ ज़ोन

(c) सेंट्रल ज़ोन

(d) वेस्ट ज़ोन

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR
X