New
GS Foundation (P+M) - Delhi : 22nd August, 3:00 PM Independence Day Offer UPTO 75% Off, Valid Till : 15th Aug 2025 GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 24th August, 5:30 PM Independence Day Offer UPTO 75% Off, Valid Till : 15th Aug 2025 GS Foundation (P+M) - Delhi : 22nd August, 3:00 PM GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 24th August, 5:30 PM

जुगुलर शिराएँ

जुगुलर शिराएँ (Jugular Vein) गर्दन में स्थित प्रमुख शिराएँ होती हैं जो सिर एवं गर्दन से ऑक्सीजन-रहित (De-oxygenated) रक्त को हृदय की ओर वापस ले जाती हैं। ये शरीर के रक्त संचार तंत्र का एक महत्त्वपूर्ण हिस्सा हैं।

जुगुलर शिराओं के प्रकार और उनकी संरचना

गर्दन के दोनों ओर कुल तीन प्रमुख जुगुलर शिराएँ होती हैं:

  • आंतरिक जुगुलर शिरा (Internal Jugular Vein : IJV)
    • स्थिति : यह गर्दन के भीतर गहराई में स्थित होती है और आंतरिक कैरोटिड धमनी (Internal Carotid Artery) तथा वैगस तंत्रिका (Vagus Nerve) के साथ कैरोटिड शीथ (Carotid Sheath) में बंद रहती है।
    • कार्य : यह मस्तिष्क, चेहरे एवं गर्दन से रक्त एकत्र करती है और उसे सबक्लैवियन शिरा (Subclavian Vein) में प्रवाहित करती है।
      • सबक्लैवियन शिरा दोनों कंधों के नीचे कॉलर बोन (Collar Bone) के पीछे बाएँ एवं दाएँ दोनों तरफ स्थित होती है।
    • चिकित्सकीय महत्त्व : इसका उपयोग केंद्रीय शिरा कैथेटर (Central Venous Catheter) डालने के लिए किया जाता है।
  • बाह्य जुगुलर शिरा (External Jugular Vein : EJV)
    • स्थिति : यह सतही शिरा होती है और स्टर्नोक्लेडोमास्टॉइड मांसपेशी (Sternocleidomastoid Muscle) के ऊपर से गुजरती है।
      • स्टर्नोक्लेडोमास्टॉइड मांसपेशी गर्दन के दोनों ओर स्थित होती है।
      • गर्दन की सतह के पास होने के कारण यह आसानी से देखी जा सकती है। 
    • कार्य : यह सिर के बाहरी भाग और चेहरे के कुछ हिस्सों से रक्त को एकत्र करके सबक्लैवियन शिरा में प्रवाहित करती है।
    • महत्त्व : सतह के पास इसकी उपस्थिति के कारण इसे केंद्रीय शिरा दाब (Central Venous Pressure: CVP) मापने में सहायक माना जाता है।
  • अग्र भाग में स्थित जुगुलर शिरा (Anterior Jugular Vein):
    • स्थिति : यह गर्दन के मध्य भाग में स्थित होती है।
    • कार्य : यह ठोड़ी एवं निचले जबड़े के आसपास के क्षेत्रों से रक्त निकालकर बाह्य जुगुलर शिरा या सीधे सबक्लैवियन शिरा में ले जाती है।

चिकित्सकीय दृष्टिकोण से महत्त्व

  • जुगुलर शिरा का उभार (Jugular Venous Distention : JVD): यदि जुगुलर शिरा बाहर की ओर उभरी हुई दिखाई दे, तो यह हार्ट फेल्योर, फेफड़ों में उच्च रक्तचाप या सुपीरियर वेना कावा में रुकावट जैसी स्थितियों का संकेत हो सकता है।
  • केंद्रीय शिरा पहुंच (Central Venous Access): चिकित्सा प्रक्रियाओं के दौरान दवाओं, तरल पदार्थों या रक्तचाप की निगरानी के लिए आंतरिक जुगुलर शिरा में कैथेटर डाला जाता है।
« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR
X