New
UPSC GS Foundation (Prelims + Mains) Batch | Starting from : 20 May 2024, 11:30 AM | Call: 9555124124

बसोहली पेंटिंग (Basholi Painting)

  • जम्मू के कठुआ ज़िले की विश्व प्रसिद्ध लघु कला शैली बसोहली पेंटिंग को भौगोलिक संकेतक (GI Tag) प्राप्त हुआ है। यह जम्मू क्षेत्र का पहला स्वतंत्र जीआई-टैग उत्पाद है।
  • यह लघु चित्रकला का एक प्रतिष्ठित कला स्कूल है जो अपने जीवंत व आकर्षक रंगों, मोटी पंक्तियों और गहरे सेट वाले चेहरे के पैटर्न के लिये जाना जाता है। इसे पहाड़ी चित्रकला का पहला स्कूल माना जाता है।
  • इस चित्रकला शैली का विकास 17वीं और 18वीं शताब्दी के दौरान स्थानीय शासकों व धनाड्य व्यापारियों के संरक्षण में हुआ। इसे कागज, कपड़े या लकड़ी पर प्राकृतिक रंजक और रंगों का उपयोग करके चित्रित किया जाता है।
  • इसमें गेरुए पीले, भूरे व हरे रंग का अधिक प्रयोग किया जाता है। इन चित्रों में आकृतियों की समृद्ध वेशभूषा, शैलीबद्ध चेहरे तथा उभरी बड़ी आँखें इन्हें अद्वितीय जीवंतता प्रदान करती हैं।
  • इसकी विषय-वस्तु भागवत पुराण, स्थानीय शासकों के चरित्र, राधा-कृष्ण व माधव-मालती प्रेम से संबंधित विषयों पर आधारित होती है।
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR