New
UPSC GS Foundation (Prelims + Mains) Batch | Starting from : 20 May 2024, 11:30 AM | Call: 9555124124

ग्लाइकॉस्मिस एल्बीकार्पा (Glycosmis albicarpa)

  • तमिलनाडु के कन्याकुमारी वन्यजीव अभयारण्य में ‘जिन बेरी (Gin Berry)’ की एक नई प्रजाति की ख़ोज की गई है। इसका वानस्पतिक नाम ‘ग्लाइकॉस्मिस एल्बीकार्पा’ है।
  • इस बेरी (जामुन) में 'जिन सुगंध' (Gin Aroma) की अनूठी विशेषता पाई जाती है। यह एक खाद्य फल के रूप में लोकप्रिय है।
  • यह प्रजाति दक्षिण पश्चिमी घाट के लिये स्थानिक है, जिसमें विशिष्ट बड़े सफेद फल पाए जाते हैं। यह प्रजाति ऑरेंज परिवार, रूटासी (Rutaceae) से संबंधित है।
  • इन पौधों की अधिकतर प्रजातियाँ वनों से एकत्र की जाती हैं, जिनका उपयोग स्थानीय लोगों द्वारा औषधि एवं भोजन के लिये किया जाता है।
  • यह सदाबहार प्रजाति का एक छोटा पादप है। इसे पनागुडी वन खंड में तिरुनेलवेली अर्ध-सदाबहार वनों में एक एकल आबादी के रूप में लगभग 2 वर्ग किमी के क्षेत्र में पाया गया। वर्तमान में इस क्षेत्र के विशेष संरक्षण की आवश्यकता है।
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR