New
UPSC GS Foundation (Prelims + Mains) Batch | Starting from : 20 May 2024, 11:30 AM | Call: 9555124124

अंतर्राष्ट्रीय हवाई संपर्क योजना (International Air Connectivity Scheme : IACS)

  • केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने ‘अंतर्राष्ट्रीय हवाई संपर्क योजना’ (IACS) (अंतर्राष्ट्रीय उड़े देश का आम नागरिक- International Ude Desh ka Aam Nagrik : UDAN) प्रारंभ की है।
  • इसका उद्देश्य भारत के कुछ राज्यों (विशेष रूप से पूर्वोत्तर) से महत्त्वपूर्ण अंतर्राष्ट्रीय गंतव्यों के साथ हवाई संपर्क बढ़ाना तथा सामाजिक एवं आर्थिक विकास में तेज़ी लाना है।
  • यह योजना राज्य सरकारों द्वारा भी समर्थित है। इसके अंतर्गत संबंधित राज्य सरकारों ने इंफाल, गुवाहाटी तथा अगरतला को ढाका, बैंकाक, यंगून, काठमांडू, मांडले, हनोई, चटगांव एवं कुनमिंग जैसे अंतर्राष्ट्रीय गंतव्यों से जोड़ने के लिये पहले ही हवाई मार्गों की पहचान कर ली है।
  • वर्तमान में उत्तर-पूर्व क्षेत्र में गुवाहाटी और इंफाल में दो अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे हैं जो क्रमशः गुवाहाटी इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (GIAL) और भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) द्वारा संचालित हैं।
  • अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुसार हवाई अड्डों का विकास एवं उन्नयन एक सतत् प्रक्रिया है, जिसे वाणिज्यिक व्यवहार्यता, यातायात की मांग, भूमि की उपलब्धता आदि के आधार पर संबंधित हवाईअड्डा संचालकों द्वारा समय-समय पर किया जाता है।
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR