लॉन्ग रेंज रेडियो तकनीक (Long Range Radio Technology)

  • 21st September, 2022
  • लोरा (LoRa) तकनीक भौतिक परत में एक वायरलेस मॉड्यूलेशन तकनीक है, जो चिर्प स्प्रेड स्पेक्ट्रम का उपयोग कर लंबी दूरी के संचार की अनुमति देती है। यह तकनीक समर्पित रेडियो का उपयोग करती है, जो आमतौर पर अंतिम उपयोगकर्ता उपकरणों में मौजूद नहीं होते हैं तथा अन्य उपकरणों से हस्तक्षेप को सीमित करते हैं।
  • भारतीय रिजर्व बैंक की एक शाखा ‘बैंकिंग प्रौद्योगिकी विकास एवं अनुसंधान संस्थान’ (IDRBT) ने लोरा तकनीक पर आधारित एक नया समर्पित किफायती वित्तीय नेटवर्क विकसित किया है। इसका उपयोग बैंकों द्वारा निजी लेनदेन के लिये एन्क्रिप्टेड टेक्स्ट भेजने में किया जा सकता है।
  • बैंक उपग्रह लिंक या वायर्ड (फाइबर) पर आधारित तीसरे पक्ष के नेटवर्क का उपयोग करने के बजाए इसे निजी नेटवर्क के रूप में उपयोग कर सकते हैं। यह सूदूर पहाड़ी व वन क्षेत्र के लोगों की बैंकिंग सेवाओं तक पहुँच सुनिश्चित करेगा। इसी के साथ भारत लोरा (लॉन्ग रेंज रेडियो) तकनीक पर आधारित इस नेटवर्क को विकसित करने वाला विश्व का पहला देश बन गया है।
CONNECT WITH US!

X