New
UPSC GS Foundation (Prelims + Mains) Batch | Starting from : 20 May 2024, 11:30 AM | Call: 9555124124

नोक्कुकूली (Nokkukooli)

  • नोक्कु-कूली मलयालम भाषा का एक शब्द है, जिसका अर्थ होता है- ‘देखरेख के लिये मजदूरी।‘
  • यह केरल में प्रचलित एक प्रथा है जिसके तहत सिर पर बोझा ढोने वाले कुछ श्रमिक बिना कोई कार्य किये मजदूरी कि माँग करते हैं।
  • विगत वर्ष केरल उच्च न्यायालय ने इसे ‘जबरन वसूली’ (Extortion) के रूप में चिह्नित किया था।
  • हाल ही में, केरल सरकार ने ‘केरल हेड लोड वर्कर एक्ट,1978 में संशोधन हेतु एक मसौदा प्रस्तुत किया है, जिसमें नोक्कु-कूली कि माँग करने वाले श्रमिकों के लिये 2 वर्ष तक कि कैद का प्रावधान है।
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR