New
UPSC GS Foundation (Prelims + Mains) Batch | Starting from : 20 May 2024, 11:30 AM | Call: 9555124124

तेजस स्किलिंग प्रोजेक्ट (TEJAS Skilling Project)

  • ‘स्किल इंडिया इंटरनेशनल प्रोजेक्ट’ के तहत संयुक्त अरब अमीरात के ‘दुबई एक्सपो’ में ‘तेजस (Training for Emirates Jobs And Skills- TEJAS) स्किलिंग प्रोजेक्ट’ को लॉन्च किया गया। यह विदेशों में रहने वाले भारतीयों को प्रशिक्षित करने की एक पहल है।
  • इसका उद्देश्य संयुक्त अरब अमीरात में स्थित भारतीय कार्यबलों/कामगारों को बाजार की आवश्यकताओं के अनुरूप कौशल प्रशिक्षण एवं प्रमाणन प्रदान करना तथा उन्हें विदेशों में रोजगार उपलब्ध कराना है।
  • इसके तहत कार्यान्वयन के प्रारंभिक चरण के दौरान संयुक्त अरब अमीरात में 10,000 भारतीय कार्यबलों को तैयार किया जाएगा। यह परियोजना विदेशों में भारतीय आबादी को कुशल बनाने पर केन्द्रित है। इस प्रकार, इस परियोजना के माध्यम से विश्व को भारत से व्यापक एवं कुशल कार्यबलों की सेवाएँ उपलब्ध हो सकेंगी।
  • इससे भारतीय युवाओं को क्षमता के अनुरूप कार्य मिल सकेगा, जिससे बेरोजगारी में कमी आएगी साथ ही, देश के आर्थिक विकास में इनका योगदान बढ़ सकेगा।
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR