New
UPSC GS Foundation (Prelims + Mains) Batch | Starting from : 8 April 2024 | Call: 9555124124

वास्कुलिटिस (Vasculitis)

  • वास्कुलिटिस रक्त वाहिकाओं में होने वाली सूज़न (Inflammation) है। इस स्थिति में शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली स्वस्थ रक्त वाहिकाओं को उत्तेजित करती है, जिससे वे फूलकर संकुचित हो जाती हैं। इससे ऊतकों और अंगों में रक्त आपूर्ति बंद हो जाती है।
  • इस रोग के लगभग 20 विभिन्न विकार हैं। वाहिकाशोथ और धमनीशोथ रक्त वाहिकाओं या धमनियों में सूज़न से संबंधित हैं।
  • सूज़न किसी भी चोट या संक्रमण के लिये शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली की प्राकृतिक प्रतिक्रिया है, जो सामान्य रूप से शरीर को हमलावर कीटाणुओं से लड़ने में मदद कर सकती है।
  • वास्कुलिटिस के विभिन्न प्रकारों के अनुसार इसके लक्षणों में भी भिन्नता होती है। इसके कुछ सामान्य लक्षण बुखार, सिरदर्द, थकान, वज़न घटना, त्वचा पर चकत्ते तथा नसों संबंधी समस्याएँ जैसे कमज़ोरी महसूस होना या सुन्न होना आदि हैं।
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR