New
GS Foundation (P+M) - Delhi : 20th Nov., 11:30 AM Festive Month Offer UPTO 75% Off, Valid Till : 30th Oct., 2025 GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 03rd Nov., 11:00 AM Festive Month Offer UPTO 75% Off, Valid Till : 30th Oct., 2025 GS Foundation (P+M) - Delhi : 20th Nov., 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 03rd Nov., 11:00 AM

आत्मनिर्भर भारत अभियान (Aatmnirbhar Bharat Abhiyan)

प्रिय व्यूर्स,

इस वीडियो में श्री A.K.Arun सरकार द्वारा प्रारम्भ किये गए आत्मनिर्भर भारत अभियान पर चर्चा करेंगे। हाल ही में सरकार ने Covid-19 से निपटने के लिए लगभग 20 लाख करोड़ रुपये के विशेष एवम व्यापक आर्थिक पैकेज की घोषणा की थी।

इस वीडियो में आर्थिक पैकेज के कृषि सम्बन्धी घोषणाओं पर चर्चा की गई है। वीडियो में विभिन्न घोषणाओं से संबंधित कॉन्सेप्ट पर बल दिया गया है, साथ ही आर्थिक समीक्षा 2019-20 से लिंक करके मुद्दों को समझाने का प्रयास किया गया है।

कृपया कमेंट्स के माध्यम से आपके सुझाव एवम सलाह दीजिये जिससे भविष्य में आपकी शंकाओं का और बेहतर समाधान किया जा सके।

वीडियो में चर्चा किये गए मुद्दों को PDF फॉरमेट में डाऊनलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-

* Mega Food Park scheme in Hindi : Download

* PPT for Atmnirbhar Bharat Abhiyaan : Download

* PDF आत्मनिर्भर भारत अभियान : Download

* Economic Freedom Index - 2020 : Download

* आवश्यक वस्तु अधिनियम, 1955: Download


अभ्यास प्रश्न:


1: आवश्यक वस्तु अधिनियम से सम्बंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:

1. यह अधिनियम आवश्यक वस्तुओं के उत्पादन आपूर्ति एवं वितरण पर नियंत्रण करता है।
2: इसका प्रयोग राज्य सरकार द्वारा किया जाता है।
उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?

a) केवल 1 b) केवल 2
c) 1 और 2 दोनों d) न तो 1, न ही 2


2: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:

1: लघु कृषक व्यापार संघ कंपनी अधिनियम 2013 के अंतर्गत एक पंजीकृत कंपनी है।
2: कृषि, सहकारिता एवं किसान कल्याण विभाग का सचिव लघु कृषक व्यापार संघ का अध्यक्ष होता है।

उपर्युक्त में से कौन सा-से कथन सही है/हैं?
a) केवल 1 b) केवल 2
c) 1 और 2 दोनों d) न तो 1, न ही 2


3: संकट के समय में भारतीय कृषि को पुनर्जीवित करने के लिए भारत सरकार द्वारा आत्मनिर्भर भारत के तहत किए गए उपायों का विश्लेषण कीजिए। ( 250 Words)

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR
X