यहाँ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के दृष्टिगत मासिक आधार पर उस माह चर्चा में रही महत्वपूर्ण ख़बरों का संकलन उपलब्ध कराया जाता है। संस्था के इस प्रयास से बड़ी संख्या में अभ्यर्थी लाभान्वित हुए है। अभ्यर्थियों ने इस पहल की सराहना की है, जिस कारण संस्था नियमित मासिक आधार पर इसका प्रकाशन करती है।
संस्था का उद्देश्य है कि सफलता प्राप्ति की ललक रखने वाला प्रत्येक अभ्यर्थी कम समय में परीक्षा उत्तीर्ण करे। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए संस्था पूरी तरह प्रतिबद्ध है, जिसके दृष्टिगत विभिन्न कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। आशा की जाती है कि इस संस्था से जुड़ने के बाद सटीक अध्ययन सामग्री तक पहुँच आपकी तैयारी में बाधा नहीं बनेगी।