New
GS Foundation (P+M) - Delhi : 28th Sept, 11:30 AM Hindi Diwas Offer UPTO 75% + 10% Off, Valid Till : 15th Sept. 2025 GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 25th Sept., 11:00 AM Hindi Diwas Offer UPTO 75% + 10% Off, Valid Till : 15th Sept. 2025 GS Foundation (P+M) - Delhi : 28th Sept, 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 25th Sept., 11:00 AM

IMPORTANT TERMINOLOGY

पाठ्यक्रम में उल्लिखित विषयों की पारिभाषिक शब्दावलियों एवं देश-दुनिया में चर्चा में रही शब्दावलियों से परीक्षाओं में प्रश्न पूछे जाने का चलन तेजी से बढ़ा है। यह खंड वस्तुनिष्ठ और लिखित दोनों परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण है। शब्दावलियों से परिचय अभ्यर्थियों को कम परिश्रम से अधिक अंक लाने में मदद करता है। इस खंड में प्रतिदिन एक महत्वपूर्ण शब्दावली से परिचय कराया जाता है।

प्रतिदिन की सबसे महत्वपूर्ण News पढ़ने के लिए यहाँ Click करें

1. चक्रवात का लैंडफॉल (Cyclone Landfall)

09-Aug-2024

उष्ण कटिबंधीय चक्रवात, जिनकी उत्पत्ति कर्क एवं मकर रेखाओं के मध्य महासागरीय क्षेत्र में होती है। इसके उपरान्त इनका प्रवाह स्थलीय क्षेत्र की ओर होता है। वह स्थान जहाँ से उष्ण कटिबंधीय चक्रवात तट को पार कर जमीन पर पहुँचते है, 'चक्रवात का लैंडफॉल' कहलाता है।

2. कैरी ट्रेड (Carry Trade)

08-Aug-2024

प्राय: वैश्विक निवेशक ऐसे देश से ऋण लेते हैं, जहाँ ब्याज दरें कम हों और लाभ के उद्देश्य से उस पूंजी को मुद्रा विनिमय के बाद ऐसे देश में निवेश करते हैं, जहाँ ब्याज दरें बहुत अधिक हों। इसे कैरी ट्रेड कहा जाता है।

3. सामान्य ह्रास दर (Normal lapse rate)

07-Aug-2024

वायुमंडल में पृथ्वी की सतह से ऊपर जाने पर तापमान में क्रमशः कमी होती जाती है। यह कमी 6.5°C प्रति किलोमीटर की दर से होती है, जिसे सामान्य ह्रास दर कहा जाता है। यह दर दिन के समय, ऋतु, आर्द्रता, भौगोलिक स्थिति और मौसमी परिस्थितियों के अनुसार बदलती रहती है।

4. तापीय प्रतिलोमन (Thermal inversion)

06-Aug-2024

सामान्यतः पृथ्वी की सतह से ऊँचाई बढ़ने के साथ तापमान में गिरावट आती है जो प्रति 165 मीटर की ऊँचाई पर 1°C होती है। कभी-कभी वायुमंडल की निचली परतों में ऊँचाई के साथ तापमान में कमी की जगह वृद्धि होने लगती है। इसे तापीय प्रतिलोमन या व्युत्क्रमण की स्थिति कहा जाता है। ये स्थिति जाड़े की ठंडी रातों में तब उत्पन्न होती है जब आकाश साफ, हवा शांत और बहुत शुष्क हो।

5. पेडोकल (Pedocal)

03-Aug-2024

यह मृदा का एक प्रकार है, जो सामान्यत: शुष्क या अर्धशुष्क क्षेत्रों में पायी जाती है। इसका विकास उन क्षेत्रों में होता है, जहाँ घास-भूमि एवं झाड़ियाँ आदि होती हैं और प्रतिवर्ष 65 सेंटीमीटर से कम वर्षा होती है। इसमें कैल्शियम कार्बोनेट प्रचुर मात्रा में पाया जाता है, हालाँकि कार्बनिक पदार्थ कम होते हैं।

6. डेजा वू (Deja Vu)

02-Aug-2024

यह किसी स्थिति से पहले से परिचित होने की एक काल्पनिक या कृत्रिम अनुभूति है। इस स्थिति में व्यक्ति के मस्तिष्क में एक भ्रम उत्पन्न होता है। इसमें व्यक्ति को लगता है कि वह उस निश्चित गतिविधि, स्थान या संदर्भ से अत्तीत में रूबरू हो चुका है, किंतु वह अतीत की उस स्थिति को याद कर पाने में असमर्थ होता है। एक फ्राँसीसी दार्शनिक व शोधकर्ता एमिल बोइराक ने डेजा वू शब्द को वर्ष 1876 में गढ़ा था।

7. स्टिकी इन्फ्लेशन (Sticky Inflation)

01-Aug-2024

यह उस स्थिति को संदर्भित करता है जब मुद्रास्फीति में कमी आने की प्रक्रिया उम्मीद से अधिक समय लेती है। वस्तुतः इस स्थिति में खाद्य एवं ईंधन की उच्च कीमतों का प्रसार अर्थव्यवस्था में तेजी से होता है, जिससे अन्य वस्तुओं की कीमतों में भी वृद्धि होती है।

8. फ्लुविओग्लेशियल (Fluvioglacial)

31-Jul-2024

यह हिमालयी क्षेत्र के ढलानों पर हिमनदों के पिघलने से होने वाले कटाव व जमाव से निर्मित होने वाले नरम, चिकने एवं मोटे मलबे को संदर्भित करता है। इन मलबों में बड़े बोल्डर (एक प्रकार का पत्थर) होते हैं जो मृदा व कंकड़ के मिश्रण से बने एक व्यवस्थित मैट्रिक्स में सेट होते हैं।

9. जलवायु विनाश-वाद (Climate Doom-ism)

30-Jul-2024

यह एक ऐसी मान्यता है कि मानवता जलवायु परिवर्तन के खिलाफ लड़ाई हार गई है और मानव जाति विलुप्त होने की राह पर है। यह इस विचार पर आधारित है कि मानवता ग्लोबल वार्मिंग के बारे में कुछ भी करने में सक्षम होने की सीमा पार कर चुकी है।

10. 15 मिनट सिटी (15 Minute City)

26-Jul-2024

यह शहरी नियोजन की एक अवधारणा है, जिसके अनुसार बड़े शहरों में लोगों को घर से निकलने के बाद पैदल या साइकिल से 15 मिनट की दूरी तय करने पर स्कूल, अस्पताल, जनरल स्टोर, ग्रॉसरी शॉप्स और पार्क जैसी जन-सुविधाएँ उपलब्ध होनी चाहिए। इसका उद्देश्य भीड़भाड़ वाले शहरों को रहने लायक बनाने और जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए यातायात को कम करना है।

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR
X