New
GS Foundation (P+M) - Delhi : 28th Sept, 11:30 AM Hindi Diwas Offer UPTO 75% + 10% Off, Valid Till : 15th Sept. 2025 GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 25th Sept., 11:00 AM Hindi Diwas Offer UPTO 75% + 10% Off, Valid Till : 15th Sept. 2025 GS Foundation (P+M) - Delhi : 28th Sept, 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 25th Sept., 11:00 AM

IMPORTANT TERMINOLOGY

पाठ्यक्रम में उल्लिखित विषयों की पारिभाषिक शब्दावलियों एवं देश-दुनिया में चर्चा में रही शब्दावलियों से परीक्षाओं में प्रश्न पूछे जाने का चलन तेजी से बढ़ा है। यह खंड वस्तुनिष्ठ और लिखित दोनों परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण है। शब्दावलियों से परिचय अभ्यर्थियों को कम परिश्रम से अधिक अंक लाने में मदद करता है। इस खंड में प्रतिदिन एक महत्वपूर्ण शब्दावली से परिचय कराया जाता है।

प्रतिदिन की सबसे महत्वपूर्ण News पढ़ने के लिए यहाँ Click करें

1. ऑरोरा (Aurora)

08-Jun-2024

यह एक चमकदार प्राकृतिक घटना है। इसमें आकाश में प्राकृतिक रंग (हरा, लाल, पीला आदि) का प्रकाश दिखाई पड़ता है। यह घटना पृथ्वी के चुंबकीय क्षेत्र और वायुमंडल के साथ सूर्य से आवेशित कणों की आपसी क्रिया का परिणाम है। इसे ध्रुवीय प्रकाश के रूप में भी जाना जाता है। उत्तरी ध्रुव में इसे ऑरोरा बोरियालिस और दक्षिणी ध्रुव में इसे ऑरोरा ऑस्ट्रेलिस कहा जाता है।

2. इनवर्टेड यील्ड कर्व (Inverted Yield Curve)

07-Jun-2024

यील्ड, निवेशक को ऋण उपकरणों; जैसे बॉन्ड आदि के निवेश पर मिलने वाला रिटर्न होता है। सामान्यतः अल्पकालिक ऋण उपकरणों की तुलना में लंबी अवधि के ऋण उपकरणों पर अधिक रिटर्न प्राप्त होता है लेकिन जब लंबी अवधि के ऋण उपकरणों की तुलना में अल्पकालिक ऋण उपकरणों पर अधिक रिटर्न प्राप्त होने लगे तो इस स्थिति को इनवर्टेड यील्ड कर्व के मा

3. एटोसेकंड (Attoseconds)

06-Jun-2024

यह समय की एक अत्यंत छोटी इकाई है। एक एटोसेकंड, एक सेकंड के 1x10-18 के बराबर होता है। यानी जितने सेकेंड्स ब्रह्मांड के निर्माण से आज तक गुजरे हैं उतने ही एटोसेकंड्स एक सेकंड में होते हैं। इलेक्ट्रॉन्स, एटोसेकंड में गति करते हैं। एटोसेकंड पल्स के विकास से पदार्थ के भीतर इलेक्ट्रॉनों की तीव्र गतिशीलता का अध्ययन आसान हुआ है।

4. बनाना रिपब्लिक (Banana Republic)

05-Jun-2024

यह शब्द मुख्यतः राजनीतिक रूप से अस्थिर देश को प्रदर्शित करता है, जिसकी अर्थव्यवस्था किसी विशेष कृषि उत्पाद, खनिज, उद्योग या वस्तु आदि के निर्यात से होने वाले राजस्व पर निर्भर होती है। ऐसे देशों पर सामान्यतः कुछ ही लोगों का राजनीतिक और आर्थिक व्यवस्था पर नियंत्रण होता है। इन देशों में भ्रष्टाचार और गरीबी जैसी समस्याएँ सामान्य हैं।

5. पुनः संयोजक वेक्टर वैक्सीन (Recombinant vector vaccine)

03-Jun-2024

ये वैक्सीन जीवित वायरल या बैक्टीरियल वेक्टर से बनी होती हैं। इसमें प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया को विकसित करने के लिए रोगज़नक़ से आनुवंशिक सामग्री को कोशिकाओं में पहुँचाने के लिए हानिरहित वायरस या बैक्टीरिया का उपयोग किया जाता है। इससे प्राकृतिक संक्रमणों की तरह प्रतिरक्षा विकसित हो जाती है, जो भविष्य में होने वाले इस संक्रमण से सुरक्षा प्रदान करती है।

6. कोबवेब घटना (Cobweb phenomenon)

03-Jun-2024

यह एक आर्थिक सिद्धांत है, जो प्रदर्शित करता है कि मूल्यों में उतार-चढ़ाव से आपूर्ति में उतार-चढ़ाव होता है, जिससे कीमतों में वृद्धि और गिरावट का चक्र बनता है। उदाहरण के लिए किसी फसल विशेष के अधिक उत्पादन से उसकी कीमतें कम हो जाती हैं। कीमतों में आई यह कमी उस फसल के उत्पादन को हतोत्साहित करती है, जिससे उत्पादन कम हो जाता है और कीमतें पुनः बढ़ जाती हैं।

7. शून्य कूपन बॉण्ड (Zero Coupon Bonds)

01-Jun-2024

ये सरकार या कंपनी द्वारा जारी वे बांड होते हैं, जो अन्य बांड के विपरीत निवेशकों को परिपक्वता अवधि के दौरान नियमित ब्याज भुगतान नहीं देते हैं। इसके बजाय इन्हें अंकित मूल्य पर भारी छूट (Discount) पर जारी किया जाता है और परिपक्वता अवधि पर अंकित मूल्य पर भुनाया जाता है। इन्हें डिस्काउंट बॉन्ड भी कहते हैं।

8. रिवर्स फ़्लिप (Reverse flips)

31-May-2024

कई बार कर या नियामकीय कारणों से कम्पनियाँ अपना मुख्यालय विदेशों में स्थानांतरित कर देती हैं। ऐसी कंपनियों के विदेशों में स्थित मुख्यालय को वापस उनके देश में स्थानांतरित करने की प्रक्रिया के लिए रिवर्स फ़्लिप शब्द प्रयोग किया जाता है। इसे 'री-डोमिसाइलिंग' भी कहते हैं।

9. संवहन-धारा सिद्धांत (Convectional current theory)

30-May-2024

इस सिद्धांत के अनुसार, संवहन धाराएँ पृथ्वी के पूरे मैंटल भाग में रेडियोएक्टिव तत्त्वों के कारण हुई ताप भिन्नता से उत्पन्न होती हैं। वर्ष 1930 के दशक में आर्थर होम्स ने संवहन धाराओं के प्रभाव की व्याख्या की थी। यह उन बलों की व्याख्या प्रस्तुत करने का प्रयास था, जिसके आधार पर समकालीन वैज्ञानिकों ने महाद्वीपीय विस्थापन सिद्धांत को नकार दिया था।

10. सकल स्थिर पूंजी निर्माण (Gross fixed capital formation)

29-May-2024

यह किसी अर्थव्यवस्था में स्थिर पूंजी के आकार में वृद्धि को संदर्भित करता है। यहाँ स्थिर पूंजी का तात्पर्य सड़क, इमारतें एवं मशीनरी जैसे बुनियादी ढांचे से है। इसके अंतर्गत सभी विनिर्माण इकाइयों में तैयार पूंजीगत वस्तुओं तथा विदेश से आयातित पूंजीगत वस्तुओं के मूल्य को भी शामिल किया जाता है। इस प्रकार इसमें सरकार एवं निजी क्षेत्र दोनों के पूंजीगत निवेश शामिल होते हैं।

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR
X