New
UPSC GS Foundation (Prelims + Mains) Batch | Starting from : 8 April 2024 | Call: 9555124124

कृषि अवसंरचना कोष (Agriculture Infrastructure Fund)

हाल ही में, केंद्रीय कैबिनेट ने कृषि क्षेत्र के वित्तपोषण के लिये 'कृषि अवसंरचना कोष’ की शुरुआत की है। इसकी निगरानी व प्रबंधन ‘ऑनलाइन प्रबंधन सूचना प्रणाली प्लेटफॉर्म’ के माध्यम से किया जाएगा। इसकी समय-सीमा 10 वर्ष (2020-2029) होगी।

  • इसका उद्देश्य, मध्यम व दीर्घावधिक सस्ते ऋण के माध्यम से फसल- कटाई के बाद बुनियादी ढाँचा प्रबंधन एवं सामुदायिक कृषि परिसम्पत्तियों की परियोजनाओं में निवेश को बढ़ावा देना है।
  • इस योजना के अंतर्गत, बैंकों व वित्तीय संस्थानों द्वारा प्राथमिक कृषि ऋण समितियों, विपणन सहकारी समितियों, किसान उत्पादक संगठनों, स्वयं सहायता समूहों, किसानों व कृषि उद्यमियों के साथ-साथ स्टार्टअप और केंद्रीय/राज्य एजेंसियों या स्थानीय निकायों द्वारा प्रायोजित सार्वजनिक-निजी भागीदारी परियोजनाओं को एक लाख करोड़ रुपए की धनराशि केंद्रीय योजना ऋण के रूप में उपलब्ध कराई जाएगी।
  • ऋण का वितरण चार वर्षों में (वर्तमान वित्त वर्ष में ₹10,000 करोड़, जबकि आगामी 3 वित्त वर्षों में ₹30,000 करोड़ प्रति वर्ष) किया जाना है। इसके अलावा, पुनर्भुगतान हेतु ऋण स्थगन न्यूनतम 6 माह व अधिकतम 2 वर्ष के लिये हो सकता है।
  • इसके अंतर्गत सभी प्रकार के ऋणों के लिये, प्रतिवर्ष 2 करोड़ रुपए तक के ऋण पर अधिकतम 7 वर्षों के लिये ब्याज में 3% की छूट प्रदान की जाएगी। इसके अलावा, 2 करोड़ रुपए तक के ऋण हेतु क्रेडिट गारंटी फंड ट्रस्ट फॉर माइक्रो एंड स्मॉल एंटरप्राइजेज़ योजना के द्वारा पात्र उधारकर्ताओं हेतु क्रेडिट गारंटी कवरेज भी उपलब्ध होगा।
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR