बरलांग यात्रा (Barlang Yatra)

  • 26th November, 2022
  • बरलांग यात्रा ओडिशा की कुटिया कोंध जनजाति द्वारा मनाया जाने वाला एक वार्षिक पारंपरिक त्योहार है।
  • इस त्योहार के दौरान समुदाय की महिलाएँ धान, दाल, बाजरा, सब्जियां आदि के बीजों की पूजा करती हैं और गीतों एवं नृत्यों के माध्यम से इनका आदान-प्रदान करती हैं।
  • त्योहार की शुरुआत स्वदेशी बीजों, जड़ों और जड़ी-बूटियों से भरे मिट्टी के बर्तन ले जाने वाली महिला किसानों के साथ होती है, जो क्षेत्र की कृषि-जलवायु परिस्थितियों के लिये अनुकूल होती हैं।
  • मोटे अनाज को बढ़ावा देने के लिये स्थापित ‘निर्माण’ मंच और मिलेट नेटवर्क ऑफ इंडिया (मिनी) द्वारा संयुक्त रूप से मोटे अनाज के संबंध में जागरूकता बढ़ाने के लिये बड़े पैमाने पर इस यात्रा का आयोजन किया जा रहा है।
CONNECT WITH US!

X