New
UPSC GS Foundation (Prelims + Mains) Batch | Starting from : 20 May 2024, 11:30 AM | Call: 9555124124

बुनियादी विनिमय और सहयोग समझौता (Basic Exchange and Cooperation Agreement : BECA)

  • हाल ही में, भारत और अमेरिका के मध्य ‘2+2 मंत्रिस्तरीय वार्ता’ के दौरान सामरिक सम्बंधों की मज़बूती हेतु ‘बुनियादी विनिमय और सहयोग समझौते’ (BECA) के रूप में चौथे बुनियादी समझौते पर हस्ताक्षर किये गए हैं।
  • इस समझौते के तहत अमेरिका, भारत के साथ भू-स्थानिक मानचित्र, सैन्य उपग्रहों द्वारा एकत्रित की गई सूचनाओं और वास्तविक समय पर आधारित तकनीकी सूचनाओं का आदान-प्रदान करेगा।
  • इन क्षमताओं के प्रयोग से ऑटोमेटेड हार्डवेयर सिस्टम और क्रूज़-बैलिस्टिक मिसाइलों सहित अन्य हथियारों की सटीकता में सुधार होगा। साथ ही, यह युद्ध एवं प्राकृतिक आपदाओं की वास्तविक स्थिति जानने एवं सहायता पहुँचाने में भी सहायक होगा।
  • यह भारत द्वारा अमेरिका से मानवरहित विमान (UAVs) की खरीद के लिये आधार प्रदान करेगा और दोनों देशों के बीच वायु सेना सहयोग के लिये भी महत्त्वपूर्ण सिद्ध होगा।
  • ध्यातव्य है कि बी.ई.सी.ए. से पूर्व दोनों देशों के मध्य तीन मूलभूत समझौतों- ‘जनरल सिक्यॉरिटी ऑफ मिलिट्री इन्फॉर्मेशन एग्रीमेंट’ (GSOMIA), ‘लॉजिस्टिक्स एक्सचेंज मेमोरैंडम ऑफ एग्रीमेंट’ (LEMOA) और ‘कॉम्पैटिबिलिटी एंड सिक्यॉरिटी एग्रीमेंट’ (COMCASA) पर हस्ताक्षर किये जा चुके हैं।
  • COMCASA वस्तुतः कम्युनिकेशन एंड इनफॉर्मेशन सिक्योरिटी मेमोरेंडम ऑफ़ एग्रीमेंट (CISMOA) का ही भारतीय संस्करण है। इसके अलावा, दिसम्बर 2019 में दोनों देशों के बीच 2+2 वार्ता के तहत वाशिंगटन में ‘इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी एनेक्स’ (ISA) नामक समझौते पर भी हस्ताक्षर हुए थे।
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR