New
UPSC GS Foundation (Prelims + Mains) Batch | Starting from : 20 May 2024, 11:30 AM | Call: 9555124124

बोनालु त्योहार (Bonalu Festival)

‘बोनालु’ मुख्यतः तेलंगाना राज्य के जुड़वाँ शहरों, हैदराबाद व सिकंदराबाद तथा समीपवर्ती क्षेत्रों में प्रतिवर्ष ‘आषाढ़ मासम’ ( जुलाई/अगस्त माह) में मनाया जाने वाला त्योहार है।

  • देवी महाकाली या येल्लम्मा को समर्पित यह द्रविड़ संस्कृति का एक पारम्परिक हिंदू त्योहार है, जिसे बीमारियों से बचने और सुख-समृद्धि की कामना के लिये वर्षा ऋतु में मनाया जाता है।
  • इस दौरान महिलाएँ मिट्टी के बर्तन में दूध, चावल और गुड़ को मिलाकर ‘बोनम’ तैयार करती हैं, जिसका तेलुगू अर्थ है- ‘माँ को अर्पित किया जाने वाला प्रसाद’। देवी को प्रसन्न करने के लिये पशु-बलि भी दी जाती है।
  • ध्यातव्य है कि इस त्योहार में माँ के विभिन्न क्षेत्रीय स्वरूपों, जैसे- मयसम्मा, पोचम्मा, येल्लम्मा, पेडाम्मा, अंकलम्मा, मरेम्मा आदि की पूजा की जाती है और ताड़ से बनी मदिरा भी चढ़ाई जाती है।
  • इस दौरान कई प्रथाओं, जैसे- रंगम (भविष्यवाणी), घाटम (देवी के रूप में सजा ताँबे का घड़ा) व थोटेला (बांस और रंगीन पारदर्शी कागज़ से बनी कलाकृति) का भी प्रदर्शन किया जाता है। उल्लेखनीय है कि कोविड-19 के कारण इस बार भक्तों को मंदिरों में जाने से रोक दिया गया है।
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR