New
UPSC GS Foundation (Prelims + Mains) Batch | Starting from : 22 May 2024, 11:30 AM | Call: 9555124124

कवच (CAWACH)

COVID-19 महामारी के विरुद्ध लड़ाई में त्वरित प्रतिक्रिया के रूप में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग ने 'कवच' (Centre for Augmenting War with COVID-19 Health Crisis-CAWACH) के गठन को मंजूरी दी है।

  • 'कवच' ऐसे नवोन्मेषों तथा स्टार्टअप की पहचान करेगा, उनका मूल्यांकन करेगा और उन्हें समर्थन देगा जो COVID-19 की चुनौतियों से निपटने की दिशा में प्रयासरत हैं।
  • विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा समर्थित, आई.आई.टी. बॉम्बे स्थित SINE (Society for Innovation and Entrepreneurship) नामक बिज़नेस इनक्यूबेटर को कवच की क्रियान्वयन एजेंसी नियुक्त किया गया है।
  • 'कवच' वस्तुतः किफायती, सुरक्षित व प्रभावी वेंटिलेटर, श्वसन सहायता, सुरक्षात्मक उपकरण, सेनिटाइज़र हेतु नवीन समाधान, निःसंक्रामक, निदानकारी, उपचारात्मक तथा सूचना विज्ञान के क्षेत्र में कार्यरत 50 नवोन्मेषों तथा स्टार्टअप की पहचान करने के साथ-साथ COVID-19 के नियंत्रण हेतु किसी भी अन्य उपाय को अपनाएगा।
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR