New
UPSC GS Foundation (Prelims + Mains) Batch | Starting from : 20 May 2024, 11:30 AM | Call: 9555124124

चाइना स्टडी ग्रुप ( China Study Group)

हाल ही में, भारत-चीन गतिरोध से निपटने तथा 'वास्तविक नियंत्रण रेखा' (LAC) की मौजूदा स्थिति की समीक्षा और चर्चा करने के लिये उच्च-स्तरीय सरकारी निकाय चाइना स्टडी ग्रुप (CSG) चर्चा में है।

  • इस ग्रुप की अध्यक्षता राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार करते हैं तथा कैबिनेट, गृह, विदेश और रक्षा सचिव तथा सेना के प्रतिनिधि, इसके सदस्य होते हैं।
  • सुरक्षा पर कैबिनेट कमेटी (Cabinet committee on Security) द्वारा सी.एस.जी. की स्थापना चीन से सम्बंधित नीतिगत मुद्दों पर सलाह देने के लिये की गई थी। शुरुआत में इसकी अध्यक्षता विदेश सचिव करते थे।
  • वर्ष 1997 में भारत की उत्तरी और पूर्वी सीमा पर चीन द्वारा किये गए एलिवेटेड ट्रैक और रोड निर्माण कार्य के मद्देनज़र सी.एस.जी. का गठन किया गया था ताकि किसी भी आक्रमण की स्थिति में सैनिकों की त्वरित कार्रवाई के लिये सीमा पर आवश्यक सड़क संचार का अध्ययन किया जा सके। अध्ययन में सी.एस.जी. ने चीन की सीमा पर भविष्य में भारत-चीन सीमा सड़क (ICBR) निर्माण के लिये सामरिक रूप से महत्त्वपूर्ण 73 सड़कों की पहचान की।
  • ध्यातव्य है कि आई.सी.बी.आर. के निर्माण में मुख्य रूप से सीमा सड़क संगठन तथा सहायक रूप से अन्य संस्थाएँ जैसे भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, उत्तर पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्रालय, केंद्रीय लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय परियोजना निर्माण निगम (NPCC) आदि भी सहायता करते हैं।
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR