New
UPSC GS Foundation (Prelims + Mains) Batch | Starting from : 20 May 2024, 11:30 AM | Call: 9555124124

क्लाउड इन्नोवेशन सेंटर (Cloud Innovation Centre)

  • हाल ही में, नीति आयोग ने अमेज़न वेब सीरीज़ (AWS) के साथ मिलकर फ्रंटियर टेक्नोलॉजी क्लाउड इनोवेशन सेंटर (CIC) की स्थापना की घोषणा की है। जिसका उद्देश्य, डिजिटल नवाचार के माध्यम से सामाजिक चुनौतियों का समाधान करना है।
  • यह भारत का पहला तथा विश्व का 12वाँ केंद्र होगा। यह ए.डब्लू.एस. व सी.आई.सी. ग्लोबल प्रोग्राम का एक हिस्सा है, जो नवोदित नवोन्मेषकों व स्टार्ट-अप के लिये एक बेहतरीन प्रवर्तक होगा।
  • यह आर्टीफिशियल इंटेलिजेंस, इंटरनेट ऑफ थिंग्स, रोबोटिक्स तथा ब्लॉकचेन जैसी उभरती तकनीकों का उपयोग करके अत्याधुनिक, क्लाउड-आधारित डिजिटल नवाचारों को संचालित करने में मदद करेगा। साथ ही, यह कृषि, स्वास्थ्य सेवा तथा कौशल विकास के क्षेत्रों में नवाचार को गति प्रदान करेगा।
  • यह केंद्र आत्मनिर्भर भारत एवं अटल इनोवेशन मिशन जैसी पहलों से भी जुड़ा हुआ है। यह केंद्रीय परियोजनाओं की प्राथमिकताओं की पहचान करेगा तथा जटिल मुद्दों के समाधान के लिये राज्य एवं ज़िला स्तर पर स्थानीय विशेषज्ञों से समन्वय स्थापित करेगा।
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR