New
UPSC GS Foundation (Prelims + Mains) Batch | Starting from : 20 May 2024, 11:30 AM | Call: 9555124124

धौलावीरा (Dholavira)

भारत सरकार ने वर्ष 2020 की विश्व धरोहर सूची में धौलावीरा को शामिल करने के लिये नामांकन दाखिल किया है। ध्यातव्य है कि यह सिंधु घाटी सभ्यता के सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण स्थलों में से एक है।

धौलावीरा- कुछ तथ्य:

  • इसका स्थानीय नाम कोटड़ा टिब्बा है।
  • यह कर्क रेखा पर अवस्थित गुजरात के कच्छ जिले के मचाऊ में मनसर एवं मनहर नदियों के मध्य स्थित है।
  • इसकी खोज वर्ष1967-68 में जगतपति जोशी ने की थी तथा इसका विस्तृत उत्खनन रवीन्द्र सिंह बिष्ट द्वारा वर्ष 1990-91 में हुआ।
  • यहाँ अनूठी जल संग्रहण व्यवस्था और एक बड़ी सीढ़ीदार संरचना (स्टेडियम) के साक्ष्य मिलें हैं।
  • यहाँ दस बड़े अक्षरों में लिखित, एक सूचना पट्ट के भी साक्ष्य प्राप्त हुए हैं, जो संभवतः विश्व का प्रथम सूचना पट्ट है।
  • यह ऐसा प्रथम नगर है जो 3 भागों, दुर्गभाग, मध्यम नगर तथा निचला नगर में विभाजित है।
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR