New
UPSC GS Foundation (Prelims + Mains) Batch | Starting from : 20 May 2024, 11:30 AM | Call: 9555124124

डिजिटल ओशन (DIGITAL OCEAN)

  • हाल ही में, केंद्रीय पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय ने महासागरीय डाटा प्रबंधन के लिये अपने स्वायत्त निकाय ‘भारतीय राष्ट्रीय महासागर सूचना सेवा केंद्र’ (Indian National Centre for Ocean Information Services-INCOIS) द्वारा विकसित अपनी तरह के पहले वेब डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म ‘डिजिटल ओशन’ की शुरुआत की है।
  • इसमें विकसित अनुप्रयोगों का एक सेट शामिल है, जो भू-स्थानिक प्रौद्योगिकी की सहायता से समुद्र की वास्तविक स्थिति संबंधी आँकड़ों को व्यवस्थित रूप से प्रस्तुत करने में सक्षम होगा। यह डाटा एकीकरण, 3-डी, 4-डी डाटा विज़ुअलाइज़ेशन और विश्लेषण के लिये इंटरैक्टिव वेब-आधारित वातावरण की सुविधा प्रदान करता है।
  • डिजिटल ओशन अनुसंधान संस्थानों, परिचालन एजेंसियों, रणनीतिक उपयोगकर्ताओं, शैक्षणिक समुदायों, समुद्री उद्योग और नीति निर्माताओं सहित उपयोगकर्ताओं की एक विस्तृत शृंखला के साथ महासागर से संबंधित जानकारी साझा करेगा। यह सामान्य लोगों को निःशुल्क सूचना उपलब्ध कराएगा और उपयोगकर्ताओं की ज़रूरत के सभी आँकड़ों के लिये ‘वन स्टॉप-सॉल्यूशन’ के रूप में कार्य करेगा।
  • डिजिटल ओशन महासागरों के संधारणीय/सतत् प्रबंधन और ‘ब्लू इकोनॉमी’ से जुड़े प्रयासों को विस्तार देने में केंद्रीय भूमिका निभाएगा। यह हिंद महासागर के किनारे बसे सभी देशों को ओशन डाटा मैनेजमेंट क्षमता निर्माण के लिये मंच भी प्रदान करेगा।
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR