New
UPSC GS Foundation (Prelims + Mains) Batch | Starting from : 20 May 2024, 11:30 AM | Call: 9555124124

वैश्विक लैंगिक अंतराल रिपोर्ट (Global Gender Gap Report)

  • विश्व आर्थिक मंच द्वारा 156 देशों के लिये जारी ‘वैश्विक लैंगिक अंतराल रिपोर्ट 2021’ में भारत पिछले वर्ष की तुलना में 28 स्थानों की गिरावट के साथ 140वें स्थान पर पहुँच गया है। गत वर्ष भारत 112वें स्थान पर था।
  • इस रिपोर्ट में शीर्ष तीन देश क्रमश: आइसलैंड, फ़िनलैंड और नॉर्वे हैं, जबकि निम्नतम रैंकिंग वाले तीन देश क्रमशः अफगानिस्तान (156), यमन (155) और इराक (154) हैं। भारत के पड़ोसी देशों में बांग्लादेश (65), नेपाल, श्रीलंका, मालदीव और भूटान की स्थिति भारत से बेहतर है। ब्रिक्स देशों में दक्षिण अफ्रीका 18वें और चीन 107वें स्थान पर है।
  • रिपोर्ट के अनुसार, मध्य एशिया और उत्तरी अफ्रीका के बाद दक्षिण-एशिया क्षेत्र का प्रदर्शन सबसे ख़राब रहा है। दक्षिण-एशिया में भारत का प्रदर्शन पाकिस्तान (153) और अफगानिस्तान के बाद सबसे ख़राब रहा है।
  • इस रिपोर्ट में चार क्षेत्रों के आधार पर लैंगिक अंतराल का मापन किया जाता है- आर्थिक भागीदारी और अवसर, शैक्षणिक उपलब्धियां, स्वास्थ्य एवं उत्तरजीविता तथा राजनीतिक सशक्तीकरण।
  • विश्व आर्थिक मंच द्वारा जारी की जाने वाली अन्य रिपोर्ट- वैश्विक प्रतिस्पर्धा रिपोर्ट, वैश्विक तकनीकी गवर्नेंस रिपोर्ट, वैश्विक जोखिम रिपोर्ट, वैश्विक यात्रा एवं पर्यटन प्रतिस्पर्धा रिपोर्ट, द फ्यूचर ऑफ़ जॉब रिपोर्ट और उर्जा संक्रमण सूचकांक।
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR