New
UPSC GS Foundation (Prelims + Mains) Batch | Starting from : 20 May 2024, 11:30 AM | Call: 9555124124

हागिया सोफिया संग्रहालय (Hagia Sophia museum)

हाल ही में, तुर्की की शीर्ष अदालत ने इस्तांबुल के प्रसिद्ध हागिया सोफिया संग्रहालय को मस्जिद में परिवर्तित करने का फैसला सुनाया है। ध्यातव्य है कि तुर्की के इस्लामी व राष्ट्रवादी समूहों द्वारा इसे मस्जिद में परिवर्तित करने की मांग लगातार की जा रही थी।

  • इस इमारत का निर्माण मुख्यतः एक चर्च के रूप में 532 ईस्वी के दौरान बाइज़ेन्टाइन साम्राज्य (Byzantine Empire) के शासक जस्टीनियन प्रथम के कार्यकाल में शुरू हुआ था तथा 537 ईस्वी में इसका निर्माण पूरा हुआ
  • 1453 ईस्वी में इस्लामी ऑटोमन साम्राज्य (सुलतान मेहमत द्वितीय) के इस्तांबुल पर कब्ज़े के बाद इस चर्च को मस्जिद में तब्दील कर दिया गया था।
  • 1935 ईस्वी में मुस्तफा कमाल अतातुर्क के धर्मनिरपेक्ष शासन के समय इसे एक संग्रहालय बना दिया गया था। वस्तुतः हागिया सोफिया तुर्की भाषा में आयासोफिया और अंग्रेज़ी में सेंट सोफिया नाम से भी प्रसिद्ध है।
  • उस्मान वास्तुशिल्प का विशिष्ट उदाहरण इस्तांबुल का यह ऐतिहासिक स्थल यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर स्थल के रूप में सूचीबद्ध है और ईसाइयों व मुसलमानों द्वारा समान रूप से पूजनीय है।
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR