New
UPSC GS Foundation (Prelims + Mains) Batch | Starting from : 22 May 2024, 11:30 AM | Call: 9555124124

हेलफायर R9X मिसाइल (Hellfire R9X missile)

  • अमेरिका द्वारा निर्मित इस मिसाइल को ‘निंजा मिसाइल’ के नाम से भी जाना जाता है। यह न्यूनतम अतिरिक्त क्षति के साथ विशिष्ट लक्ष्य को साधने में सक्षम है।
  • इसका भार 45 किग्रा. तथा मारक क्षमता 500 मीटर से 11 किमी. तक है। इसे हेलिकॉप्टर, एयरक्राफ्ट तथा सैन्य वाहनों से प्रक्षेपित किया जा सकता है।
  • ‘हेलफायर’ हेलीबोर्न, लेज़र तथा दागो और भूल जाओ तकनीक से लैस होते हैं। इसे सर्वप्रथम अपाचे एएच -64 अटैक हेलीकॉप्टर से टैंकों को लक्षित करने के लिये विकसित किया गया था।
  • इसका उपयोग अमेरिकी सेना ने अल कायदा प्रमुख अयमान अल-जवाहिरी को मारने के लिये एक गुप्त हथियार के रूप में किया था।
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR