हॉस्पिटल केयर असिस्टिव रोबोटिक डिवाइस (Hospital Care Assistive Robotic Device)

  • 1st May, 2020

कोविड-19 महामारी के विरुद्ध लड़ रहे फ्रंटलाइन हेल्थवर्कर्स की सहायता के लिये, दुर्गापुर स्थित 'सेंट्रल मैकेनिकल इंजीनियरिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट' (CSIR lab) ने 'हॉस्पिटल केयर असिस्टिव रोबोटिक डिवाइस' (HCARD) का निर्माण किया है।

  • यह रोबोट विभिन्न अत्याधुनिक तकनीकों से सुसज्जित है, जैसे- यह ऑटोमेटिक मोड व नेविगेशन के मैनुअल मोड में कार्य करने में सक्षम है तथा इसे नियंत्रण कक्ष व नर्सिंग बूथ द्वारा नियंत्रित किया जा सकता है।
  • इसमें रोगियों को दवा एवं भोजन उपलब्ध कराने हेतु मेज़ जैसी दराज़ सक्रियता प्रणाली, नमूना संग्रहण तथा ऑडियो-वीडियो कम्युनिकेशन इत्यादि सुविधाएँ उपलब्ध हैं।
  • इसके माध्यम से स्वास्थ्यकर्मी कोरोना संक्रमित लोगों की देखभाल बिना उनके शारीरिक सम्पर्क में आए कर सकते हैं, जिससे इन स्वास्थ्यकर्मियों में कोरोना वायरस के संक्रमण की सम्भावना अत्यंत कम होगी।
  • इस रोबोट में अल्ट्रा वॉयलेट किरणों का एक चैम्बर भी लगा हुआ है, जो इसे कीटाणुओं से संक्रमणरहित बनाएगा। इसकी कीमत 5 लाख रुपए तथा इसका वज़न 80 किलोग्राम है।
CONNECT WITH US!