New
UPSC GS Foundation (Prelims + Mains) Batch | Starting from : 20 May 2024, 11:30 AM | Call: 9555124124

हाइड्रोजन सल्फाइड (Hydrogen Sulfide)

  • हाइड्रोजन सल्फाइड (HS) एक रंगहीन, कैल्कोजेन हाइड्राइड गैस है जिसमें सड़े हुए अंडे जैसी तीक्ष्ण गंध होती है। यह एक अत्यधिक संक्षारक, ज्वलनशील एवं जहरीली गैस है तथा एक शक्तिशाली न्यूरोटॉक्सिन भी है।
  • यह गैस ऑक्सीजन की अनुपस्थिति में कार्बनिक पदार्थों के माइक्रोबियल ब्रेकडाउन के कारण बनती है। इस गैस का उपयोग मुख्य रूप से टेक्सटाइल उद्योग तथा कुछ अन्य औद्योगिक क्षेत्रों में किया जाता है।
  • यह गैस वातावरण में दलदली क्षेत्रों, ज्वालामुखीय व प्राकृतिक गैसों, अपरिष्कृत पेट्रोलियम तथा कुएं या गर्म झरनों के कुछ स्रोतों में पाई जाती है। मानव शरीर में भी कम मात्रा में हाइड्रोजन सल्फाइड का उत्पादन होता है जिसका उपयोग सिग्नलिंग अणु के रूप में होता है।
  • मानव शरीर में इस गैस की उच्च सांद्रता से साँस लेने में कठिनाई, बेहोशी, अंग क्षति और मृत्यु भी हो सकती है। यह गैस वायु की तुलना में सघन व भारी होती है, किन्तु जल में घुलनशील होती है।
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR