New
Holi Offer: Get 40-75% Discount on all Online/Live, Pendrive, Test Series & DLP Courses | Call: 9555124124

इदलिब प्रांत (Idlib Province)

हाल ही में, संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (United Nations Human Rights Council) की एक रिपोर्ट में सीरिया के इदलिब प्रांत (Idlib Province) में नागरिक स्थलों पर सीरिया एवं रूस द्वारा किये गए हवाई हमले को युद्ध अपराध बताया है।

  • नवम्बर 2019 से जून 2020 के दौरान इदलिब प्रांत आतंकवादी समूह 'हयात तहरीर अल-शाम' द्वारा नियंत्रित किया जा रहा था और इस दौरान हमले की घटनाओं को ही रिपोर्ट में शामिल किया गया था।
  • ध्यातव्य है कि इदलिब में जेहादियों की एक बड़ी संख्या हयात तहरीर अल-शाम (Haya’t Tahrir al-Sham- HTS) नामक संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित आतंकवादी समूह की है, पूर्व में यह जिहादी समूह जबात अल-नुसरा (सीरिया में अल-कायदा की सेना) नाम से प्रांत के सबसे शक्तिशाली आतंकवादी समूहों में से एक था
  • वर्ष 2011 में सरिया के गृहयुद्ध की शुरुआत में सीरियाई विद्रोही गुटों द्वारा इदलिब शहर पर कब्ज़ा कर लिया गया था। इदलिब एकमात्र ऐसा सीरियाई क्षेत्र था जो सीरिया की सरकार के नियंत्रण से बाहर था।
  • वर्ष 2019 की शुरुआत से ही सीरिया और रूस की सेनाएँ इदलिब प्रांत पर कब्ज़ा करने का प्रयास कर रही हैं। यह प्रांत सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल-असद को सत्ता से हटाने की कोशिश कर रहे विद्रोहियों और जिहादी गुटों का आखिरी गढ़ है।
  • इदलिब, उत्तर-पश्चिमी सीरिया में, अलेप्पो व दमिश्क के बीच स्थित शहर है, जो तुर्की से भी सीमा साझा करता है। ऑटोमन साम्राज्य के शासन के दौरान यह शहर कड़ा (KADA/KAZA) नामक प्रशासनिक प्रभाग की राजधानी भी था।
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR