New
UPSC GS Foundation (Prelims + Mains) Batch | Starting from : 20 May 2024, 11:30 AM | Call: 9555124124

इंटरनेशनल वर्चुअल इलेक्शन विजिटर्स प्रोग्राम (International Virtual Election Visitors Programme- IVEP)

  • भारतीय निर्वाचन आयोग ने असम, केरल, पुदुचेरी, तमिलनाडु तथा पश्चिम बंगाल में आयोजित विधानसभा चुनावों के दौरान 5-6 अप्रैल, 2021 को दो-दिवसीय ‘इंटरनेशनल वर्चुअल इलेक्शन विज़िटर्स प्रोग्राम’ 2021 की मेज़बानी की।
  • इसके तहत प्रतिनिधियों को चुनाव संचालन, मतदान केंद्र की व्यवस्था तथा दिव्यांगजन व वरिष्ठ नागरिकों की सुविधा आदि से संबंधित जानकारी प्रदान करने के लिये मतदान केंद्रों के आभासी दर्शन की सुविधा उपलब्ध करायी गई।
  • इसका उद्देश्य विभिन्न हितधारकों एवं प्रतिनिधियों को एक साथ वार्ता का अवसर प्रदान कर महामारी के समय में स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी, बेहतर तथा सुरक्षित चुनाव कराना है। कोविड-19 के कारण निर्वाचन प्रक्रिया विश्वभर में अप्रत्याशित रूप से बाधित हुई है।
  • उल्लेखनीय है कि भारतीय निर्वाचन आयोग विश्व के निर्वाचन प्रबंधन निकायों के साथ सहयोग बढ़ाने की दिशा में बेहद सक्रिय रहा है। आई.ई.वी.पी. 2021 में ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, बांग्लादेश व भूटान सहित 26 देशों के चुनाव प्रबंधन निकायों/संगठनों एवं 3 अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के 106 से अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR