New
Holi Offer: Get 40-75% Discount on all Online/Live, Pendrive, Test Series & DLP Courses | Call: 9555124124

'खुडोल' पहल' (Khudol Initiative)

कोविड-19 महामारी के खिलाफ समावेशी लड़ाई में, मणिपुर राज्य की 'खुडोल' पहल को सयुंक्त राष्ट्र द्वारा शीर्ष 10 वैश्विक पहलों में सूचीबद्ध किया गया है।

  • खुडोल (उपहार) एक गैर-सरकारी संगठन (NGO) 'या-ऑल' (Ya-All) द्वारा शुरू की गई क्राउडफंडेड (जनता द्वारा वित्त पोषित) पहल है।
  • इस पहल का उद्देश्य महामारी के दौरान एल.जी.बी.टी. समुदाय, एच.आई.वी. संक्रमित लोगों, दैनिक वेतनभोगियों, बच्चों तथा किशोरों के लिये खाद्य-आपूर्ति, स्वास्थ्य सेवाएँ व स्वच्छतापूर्ण वातावरण सुनिश्चित करना है।
  • 'खुडोल' पहल के अंतर्गत, 100 से अधिक स्वंयसेवकों ने 2000 से अधिक परिवारों एवं व्यक्तियों के लिये स्वास्थ्य किट व अन्य आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित की है। साथ ही, या-ऑल ने स्थानीय संगठन 'थांगमीबंद यूनाइटेड' तथा इम्फाल पश्चिम जिला प्रशासन के साथ मिलकर ट्रांसजेंडर समुदाय को क्वारंटीन सेंटर हेतु अलग कमरे व शौचालय की सुविधा प्रदान की है।
  • या-ऑल ( इसका अर्थ है- क्रांति) एन.जी.ओ. की स्थापना वर्ष 2017 में सदाम हंजबम ने की थी। यह एल.जी.बी.टी. समुदाय के स्वास्थ्य व कल्याण हेतु कार्य करता है और समय-समय पर मानसिक स्वास्थ्य कार्यशालाओं का आयोजन करता है।
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR