New
UPSC GS Foundation (Prelims + Mains) Batch | Starting from : 20 May 2024, 11:30 AM | Call: 9555124124

मधुवन गाजर (Madhuvan Gajar)

गुजरात में जूनागढ़ ज़िले के एक किसान-वैज्ञानिक वल्लभभाई वसरमभाई मरवानिया ने गाजर की एक बायोफोर्टिफाइड किस्म विकसित की है, स्थानीय स्तर पर इसे 'मधुवन गाजर' कहा जाता है।

  • मधुवन गाजर में बीटा कैरोटीन (β Carotene) तथा लौह तत्त्व की उच्च मात्रा विद्यमान है। इस किस्म से क्षेत्र के 150 से अधिक किसानों को लाभ मिल रहा है।
  • यह एक उच्च पौष्टिकता वाली किस्म है। इसे 'चयन पद्धति' (Selection method) द्वारा विकसित किया गया है, इसमें बीटा-कैरोटीन की मात्रा 277.75 मिलीग्राम/किग्रा. तथा लौह तत्त्व 276.7 मिलीग्राम/किग्रा. मौजूद है।
  • बायोफोर्टिफिकेशन, एक संकरण प्रक्रिया (Breeding process) है जिसमें खाद्य फसलों में पोषक तत्त्वों की उपलब्धता बढ़ाई जाती है।
  • ध्यातव्य है कि वल्लभभाई वसरमभाई मरवानिया को उनके नवाचार के लिये वर्ष 2017 में नेशनल ग्रासरूट इनोवेशन अवॉर्ड तथा वर्ष 2019 में पद्मश्री से सम्मानित किया जा चुका है।
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR