न्यूरोसेफ (NeuroSAFE)

  • 20th September, 2022
  • यह एक स्मार्ट वैक्सीन परीक्षण विधि है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस द्वारा संचालित यह तकनीक वैक्सीन सुरक्षा परीक्षण के लिये स्टेम सेल का उपयोग करती है। यह अधिक सटीक, त्वरित, सस्ती, पुनरुपयोग में आसान तथा नैतिक दृष्टि से अनुकूल है।
  • वर्तमान में सभी प्रकार की वैक्सीन सुरक्षा मूल्यांकन के लिये स्वर्ण मानक ‘मंकी बेस्ड न्यूरोवायरुलेंस टेस्टिंग’ (MNVT) है। एम.एन.वी.टी. तकनीक में न्यूरोवायरुलेंस को मापने के लिये विशेष रूप से प्राइमेट पर परीक्षण की आवश्यकता होती है। पशु पर परीक्षण के कारण यह विधि नैतिक दृष्टि से अनुचित है तथा इसमें 8-9 महीने का समय लगता है।
  • यह तकनीक न्यूरोवायरुलेंस (तंत्रिका विषाणु) को मापते समय मनुष्यों और जानवरों को सुरक्षित रखती है। न्यूरोवायरुलेंस एक विषाणु की क्षमता को संदर्भित करता है जो तंत्रिका तंत्र के रोगों का कारण बनते हैं।
CONNECT WITH US!