New
UPSC GS Foundation (Prelims + Mains) Batch | Starting from : 20 May 2024, 11:30 AM | Call: 9555124124

पंथी लोक नृत्य (Panthi Folk Dance)

‘पंथी’ छत्तीसगढ़ का एक लोक-नृत्य है। यह सतनाम-पंथ का आध्यात्मिक एवं धार्मिक नृत्य होने के साथ-साथ एक अनुष्ठान भी है।

  • छत्तीसगढ़ में सतनाम-पंथ का प्रवर्तन गुरु घासीदास ने 19वीं सदी में किया था।
  • यह प्रायः एक सामूहिक नृत्य (Group Dance) हैं। इसमें नर्तकों की आदर्श संख्या 15 मानी जाती है। आजकल इसकी एकल प्रस्तुतियाँ भी देखने को मिलती हैं।
  • पंथी वस्तुतः एक पुरुष प्रधान नृत्य है। इसमें प्रयुक्त होने वाले प्रमुख वाद्ययंत्र- मांदर, झांझ, घुंघरू, झुमका आदि हैं।
  • श्री दुकालूराम तथा श्री मिलापदास बंजारे पंथी नृत्य के ख्यातिप्राप्त नर्तक हैं।
  • उल्लेखनीय है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के भारत दौरे के समय अहमदाबाद में सुकदेवदास बंजारे के नेतृत्व में पंथी लोक नृत्य प्रस्तुत किया गया था।
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR