जन जैव-विविधता रजिस्टर (People’s Biodiversity Register)

  • 25th May, 2023
  • जन जैव-विविधता रजिस्‍टर जैव विविधता के विभिन्न पहलुओं के व्यापक रिकॉर्ड के रूप में कार्य करता है।
  • इसमें आवासों व भूमि परिदृश्य का संरक्षण, सामुदायिक विविधता, कृषि, पालतू स्टॉक, जानवरों की नस्लें, सूक्ष्म जीव और क्षेत्र की जैविक विविधता से संबंधित ज्ञान का संचय शामिल है।
  • जैव-विविधता अधिनियम, 2002 के अनुसार देशभर में स्थानीय निकायों द्वारा जैव-विविधता के संरक्षण, सतत उपयोग और प्रलेखन को बढ़ावा देने के लिये गठित जैव-विविधता प्रबंधन समितियाँ स्थानीय समुदायों के परामर्श से जन जैव-विविधता रजिस्‍टर तैयार करती हैं।
  • जन जैव-विविधता रजिस्टर को अद्यतन बनाने और इसके सत्यापन के लिये गोवा में राष्ट्रीय अभियान प्रारंभ किया गया है।
CONNECT WITH US!

X
>