New
UPSC GS Foundation (Prelims + Mains) Batch | Starting from : 20 May 2024, 11:30 AM | Call: 9555124124

पी.एम. केयर्स फंड (PM CARES Fund)

देश में फैली COVID-19 महामारी से लड़ने और इसके लिये राहत कार्यों के प्रबंधन हेतु आपात स्थितियों में प्रधानमंत्री नागरिक सहायता और राहत कोष (Prime Minister's Citizen Assistance and Relief in Emergency Situations Fund-PM CARES FUND) का गठन किया गया है।

  • 'पी.एम. केयर्स' का गठन 28 मार्च, 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया। प्रधानमंत्री इस कोष के अध्यक्ष हैं, जबकि गृह, वित्त एवं रक्षा मंत्री इसके सदस्य हैं।
  • कोष के अंतर्गत न्यूनतम ₹ 1 तक की सूक्ष्म सहायता राशि स्वीकार की जाएगी। कम्पनियों द्वारा इसके अंतर्गत दी गई सहायता राशि कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) के अंतर्गत आएगी और इसे कर में छूट प्राप्त होगी।
  • 30 जून, 2020 से पूर्व इस कोष में दी गई किसी भी सहायता राशि को कर में छूट प्राप्त (चैरिटी के लिये दान) होगी।
  • वर्ष 1948 में गठित प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) इस कोष से इस रूप में भिन्न है कि- MNRF का उपयोग प्राकृतिक व मानवजन्य आपदाओं से निपटने तथा कुछ हद तक महँगे चिकित्सकीय उपचारों के लिये किया जाता है; जबकि पी.एम. केयर्स फंड का उपयोग COVID-19 या भविष्य में इसी तरह की अन्य महामारियों से निपटने में किया जाएगा।
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR