New
UPSC GS Foundation (Prelims + Mains) Batch | Starting from : 20 May 2024, 11:30 AM | Call: 9555124124

POEM-3

  • ISRO के स्वदेशी POEM-3 (PSLV Orbital Experimental Module-3) ने शून्य अंतरिक्ष कचरा मिशन पूरा किया।
  • यह उपलब्धि 21 मार्च को हासिल हुई, जब यह पृथ्वी के वायुमंडल में पुन: प्रवेश किया।
  • PSLV C-58 रॉकेट की मदद से जनवरी 2024 में XPoSat को लॉन्च किया था।
    • इसने सभी उपग्रहों को उनकी वांछित कक्षाओं में स्थापित किया।
    • इसके पश्चात PSLV के टर्मिनल चरण को त्रिअक्षीय स्थिर प्लेटफॉर्म POEM -3 में बदल दिया गया।
  • PSLV चार चरणों वाला रॉकेट है।
    • इसके शुरुआत के तीन चरण प्रयोग होने के बाद समुद्र में गिर जाते हैं।
    • अंतिम चरण उपग्रह को कक्षा में प्रक्षेपित करने के पश्चात अंतरिक्ष कचरा बन जाता है।
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR