New
Holi Offer: Get 40-75% Discount on all Online/Live, Pendrive, Test Series & DLP Courses | Call: 9555124124

प्रीमियम ग्रेड पेट्रोल : ऑक्टेन-100 (Premium Grade Petrol :Octane-100)

  • देश की प्रमुख तेल विपणन कम्पनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC) ने देश का पहला उच्च गुणवत्तायुक्त विश्वस्तरीय प्रीमियम ग्रेड पेट्रोल : ऑक्टेन-100 लॉन्च किया है। पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने इसे एक्स.पी. 100 (XP100) ब्रांड नाम से शुरू किया है। इससे पूर्व हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने ऑक्टेन-99 लॉन्च किया था।
  • इस ईंधन को आई.ओ.सी. द्वारा स्वदेशी आक्टोमैक्स तकनीक से निर्मित किया गया है, जिसका उत्पादन मथुरा रिफाइनरी में किया जाएगा। इससे भारत को वैश्विक स्तर पर बेहतर ईंधन गुणवत्ता वाले चुनिंदा देशों की लीग में शामिल होने में मदद मिलेगी। यह ईंधन भारतीय खुदरा बाज़ार में परिवर्तनकारी सिद्ध हो सकता है।
  • ऑक्टेन संख्या ईंधन की गुणवत्ता का मापदंड होती है। ऑक्टेन संख्या जितनी अधिक होगी, ईंधन की गुणवत्ता उतनी ही अच्छी होगी। जब इंजन के सिलेंडर में समयपूर्व ईंधन का दहन होता है, तब इंजन में नॉकिंग की प्रक्रिया देखने को मिलती है, जो इंजन की दक्षता को कम करती है। अधिक ऑक्टेन संख्या वाला ईंधन प्रयोग करने से इंजन में नॉकिंग की समस्या समाप्त हो जाती है।
  • ऑक्टेन-100 पेट्रोल दो चरणों में देश के 15 चुनिंदा शहरों में उपलब्ध कराया जाएगा। इसके प्रथम चरण में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित देश के 10 चुनिंदा शहरों में 1 दिसम्बर, 2020 तक यह सुविधा उपलब्ध करा दी गई है। इन शहरों को उनकी जनसांख्यिकी तथा विद्यमान हाई-एंड कारों (लग्ज़री) और बाइक डीलरशिप की उपलब्धता के आधार पर चुना गया है।
  • दुनिया भर में केवल छह देशों, जैसे- जर्मनी, अमेरिका आदि में ही हाई-एंड वाहनों का एक खास बाज़ार है, जिसके लिये 100 ऑक्टेन वाले पेट्रोल की आवश्यकता होती है। अभी तक अधिकांश खुदरा बाज़ारों में तीन प्रकार के ऑक्टेन ग्रेड पेट्रोल- 87 (नियमित), 89 (मध्यम-ग्रेड) और 91-94 (प्रीमियम) ही उपलब्ध हैं।
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR