रश्त-अस्तारा रेलवे लिंक (Rasht-Astara Railway Link)

  • 24th May, 2023
  • अंतर्राष्ट्रीय उत्तर-दक्षिण परिवहन गलियारे (INSTC) के एक हिस्से के रूप में ईरान में रश्त-अस्तारा रेलवे के निर्माण के लिये रूस और ईरान ने एक समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं।
  • यह कैस्पियन सागर के पास ईरान के एक तटीय शहर रश्त को अजरबैजान के सीमावर्ती शहर अस्तारा से जोड़ेगा। इस रेलवे लिंकसे यात्रा के समय में चार दिन की कमी आएगी।
  • इसका उद्देश्य रेलवे और समुद्री परिवहन के माध्यम से भारत, ईरान, रूस, अजरबैजान व अन्य देशों को जोड़ना है। यह अंतरमहाद्वीपीय लिंक इन क्षेत्रों के मध्य सुचारू व्यापार और बेहतर कनेक्टिविटी की सुविधा प्रदान करेगा।
  • रूस के अनुसार, इस मार्ग में स्वेज नहर की तुलना में एक महत्वपूर्ण वैश्विक व्यापार मार्ग बनने की क्षमता है।
CONNECT WITH US!