New
Holi Offer: Get 40-75% Discount on all Online/Live, Pendrive, Test Series & DLP Courses | Call: 9555124124

रश्त-अस्तारा रेलवे लिंक (Rasht-Astara Railway Link)

  • अंतर्राष्ट्रीय उत्तर-दक्षिण परिवहन गलियारे (INSTC) के एक हिस्से के रूप में ईरान में रश्त-अस्तारा रेलवे के निर्माण के लिये रूस और ईरान ने एक समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं।
  • यह कैस्पियन सागर के पास ईरान के एक तटीय शहर रश्त को अजरबैजान के सीमावर्ती शहर अस्तारा से जोड़ेगा। इस रेलवे लिंकसे यात्रा के समय में चार दिन की कमी आएगी।
  • इसका उद्देश्य रेलवे और समुद्री परिवहन के माध्यम से भारत, ईरान, रूस, अजरबैजान व अन्य देशों को जोड़ना है। यह अंतरमहाद्वीपीय लिंक इन क्षेत्रों के मध्य सुचारू व्यापार और बेहतर कनेक्टिविटी की सुविधा प्रदान करेगा।
  • रूस के अनुसार, इस मार्ग में स्वेज नहर की तुलना में एक महत्वपूर्ण वैश्विक व्यापार मार्ग बनने की क्षमता है।
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR