New
UPSC GS Foundation (Prelims + Mains) Batch | Starting from : 20 May 2024, 11:30 AM | Call: 9555124124

रुथेनियम-106 (Ruthenium-106)

  • भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (BARC) ने आँखों में ट्यूमर के उपचार के लिये रुथेनियम-106 पट्टिका (Ruthenium-106 Plaque) आधारित प्रथम स्वदेशी नेत्र कैंसर थैरेपी विकसित की है। हाल ही में दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में इसका सफलतापूवर्क प्रयोग किया गया है।
  • रुथेनियम-106 पट्टिका को नेत्र-सर्जन द्वारा नियंत्रित करना अपेक्षाकृत आसान होता है। इसे अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप विकसित किया गया है। ध्यातव्य है कि नेत्र-ट्यूमर नेत्र के भीतरी भाग का ट्यूमर है जो कोशिकाओं के संग्रहण से निर्मित होता है। यह ट्यूमर अनियंत्रित रूप से वृद्धि करते हुए बढ़ने लगता है।
  • परमाणु ऊर्जा विभाग के माध्यम से भारत में बनाई गई बार्क पट्टिका का उपयोग अब तक नेत्र कैंसर के 7 मामलों में किया गया है, जिनमें से दो रेटिनोब्लास्टोमा, दो कोरॉयडल मेलानोमा, दो ऑक्यूलर फ़्लोर स्क्वैमस नियोप्लासिया और एक कोरॉयडल हेमांगीओमा के मामले से संबंधित है।
  • रुथेनियम -106 एक दुर्लभ भारी धातु रुथेनियम का रेडियोधर्मी रूप है, जो ‘प्लैटिनम समूह’ की धातु से संबंधित है। यह यूरेनियम -235 (परमाणु विखंडन रिएक्टरों में प्रयुक्त यूरेनियम का एक प्रकार है) के विखंडन से उत्पन्न होता है। अतः यह प्रयुक्त किये गए परमाणु ईंधन में पाया जाता है।
  • रुथेनियम -106 का प्रयोग कैंसर विकिरण चिकित्सा, विशेषकर नेत्र तथा त्वचा के ट्यूमर के उपचार हेतु किया जाता है। साथ ही, इसका उपयोग रेडियो-आइसोटोप के थर्मोइलेक्ट्रिक जनरेटर द्वारा उपग्रहों को ऊर्जा प्रदान करने के लिये भी किया जाता है।
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR