New
UPSC GS Foundation (Prelims + Mains) Batch | Starting from : 20 May 2024, 11:30 AM | Call: 9555124124

संकल्प से सिद्धि (Sankalp Se Siddhi)

  • ‘ग्राम एवं डिजिटल कनेक्ट पहल’ की सफलता के बाद जनजातीय कार्य मंत्रालय के अंतर्गत ट्रायफेड ने ‘संकल्प से सिद्धि’ ग्राम एवं डिजिटल कनेक्ट मुहिम की शुरुआत की है। 100 दिनों की यह पहल 1 अप्रैल, 2021 से आरंभ की गई।
  • इस अभियान के अंतर्गत 150 दलों का गठन किया जाएगा तथा प्रत्येक दल में 10 व्यक्तियों को शामिल किया जाएगा। प्रत्येक टीम 10 गाँवों का दौरा करेंगी जिससे 100 दिनों में देशभर के 1500 गाँवों को कवर किया जाएगा।
  • ये दल ट्राइफ़ूड के लिये संभावित ‘वन धन विकास केंद्रों’ तथा वृहत उद्योगों हेतु स्फूर्ति (Scheme of Fund for Regeneration of Traditional Industries) इकाइयों व स्थानों की पहचान करेंगे। इस मुहिम का मुख्य उद्देश्य इन गाँवों में ‘वन धन विकास केंद्रों’ को सक्रिय बनाना है।
  • ये दल ट्राइव्स इंडिया नेटवर्क के माध्यम से आदिवासी कलाकारों तथा अन्य समूहों की बृहत बाजा़रों तक पहुँच सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उनकी पहचान कर उन्हें आपूर्तिकर्ताओं के रूप में सूचीबद्ध करेंगे।
  • ‘ट्राइफ़ूड योजना’ खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय, जनजातीय कार्य मंत्रालय तथा ट्रायफेड की एक संयुक्त पहल है। इसका उद्देश्य आदिवासी वन संग्रहकर्ताओं द्वारा एकत्रित लघु वन उपज के बेहतर उपयोग तथा मूल्य संवर्द्धन के माध्यम से आदिवासियों की आय में वृद्धि करना है।
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR