New
UPSC GS Foundation (Prelims + Mains) Batch | Starting from : 22 May 2024, 11:30 AM | Call: 9555124124

सनराइज़ मिशन (SunRISE Mission)

हाल ही में, नासा ने 'सनराइज़ मिशन' (Sun Radio Interferometer Space Experiment) की घोषणा की है।

  • इसका उद्देश्य सूर्य की क्रियाविधि को समझना तथा सौर तूफानों का अध्ययन करना है।
  • इसके द्वारा जियोसिंक्रोनस अर्थ ऑर्बिट में 6 क्यूबसेट स्थापित किये जाएंगे। इन क्यूबसेटों में सॉफ्टवेयर-आधारित रेडियो तथा जी.पी.एस. संलग्न होंगे, जो एक बड़े रेडियो टेलीस्कोप के रूप में कार्य करेंगे।
  • यह मिशन सूर्य के स्पेक्ट्रम के उस हिस्से का भी अध्ययन करेगा जिसे आयनमंडल के कारण पृथ्वी से नहीं देखा जा सकता है।
  • सनराइज़ मिशन का प्रबंधन नासा की जेट प्रोपल्शन लेबोरेटरी (JPL) द्वारा किया जाएगा।
  • सनराइज़ मिशन में, पूर्व में सफल रहे नासा के 2 मिशन, मार्स क्यूब 1 (मार्को) तथा DRPA हाई फ्रीक्वेंसी रिसर्च की प्रौद्योगिकी का उपयोग किया गया है।
  • यह नासा के मिशन ऑफ अपॉरचुनिटी प्रोग्राम का हिस्सा है। मिशन सनराइज़ वर्ष 2023 में शुरू होगा।
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR