New
UPSC GS Foundation (Prelims + Mains) Batch | Starting from : 20 May 2024, 11:30 AM | Call: 9555124124

स्वदेस पहल (SWADES Initiative)

'वंदे भारत मिशन' के तहत विदेशों से भारत लौट रहे नागरिकों के 'कौशल मानचित्रण' (Skill Mapping) के लिये सरकार ने 'स्वदेस' (Skilled Workers Arrival Databases–SWADES) पहल की शुरुआत की है।

  • 'स्वदेस' कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय, नागरिक उड्डयन मंत्रालय तथा विदेश मंत्रालय की एक संयुक्त पहल है। कौशल एवं उद्यमिता मंत्रालय की कार्यान्वयन शाखा राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (NSDC) इसके क्रियान्वयन में सहयोग कर रहा है।
  • स्वदेस पहल के अंतर्गत, कोविड-19 महामारी के चलते विदेशों से भारत लौटकर आ रहे योग्य भारतीय नागरिकों का उनकी दक्षता एवं कार्य अनुभव के आधार पर डाटाबेस तैयार किया जाएगा। इस डाटाबेस को देश में समुचित रोज़गार उपलब्ध कराने वाली कम्पनियों के पास भेजा जाएगा
  • भारत लौटकर आ रहे सभी व्यक्तियों को 'स्वदेस' पहल के अंतर्गत अपने कार्य क्षेत्र, कार्य की प्रकृति तथा अनुभव से जुड़ी सूचनाओं को प्रदर्शित करते हुए एक फॉर्म भरना होगा। इसी के आधार पर एक 'स्वदेस स्किल कार्ड' जारी किया जाएगा। इस कार्ड को राज्य सरकारों, उद्योग संघों तथा नियोक्ताओं सहित प्रमुख हितधारकों के साथ साझा किया जाएगा।
  • स्वदेस कार्ड सम्बंधित व्यक्ति को देश में समुचित रोज़गार प्राप्त करने में मदद करेगा। उल्लेखनीय है कि वंदे भारत मिशन के तहत सर्वाधिक भारतीय नागरिक खाड़ी देशों से वापस लौटे हैं।
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR