New
UPSC GS Foundation (Prelims + Mains) Batch | Starting from : 20 May 2024, 11:30 AM | Call: 9555124124

वंदे भारत मिशन (Vande Bharat Mission)

कोविड-19 महामारी के चलते विदेशों में फंसे भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिये एयर इंडिया और उसकी सहायक विमान सेवा एयर इंडिया एक्सप्रेस ने विश्व का सबसे बड़ा 'नागरिक निकासी अभियान' (Evacuation Operation) शुरू किया है।

  • इस ऑपरेशन के तहत, दोनों विमान सेवाएँ 7 दिनों के अंदर 64 उड़ानें संचालित करेंगी, जिनके माध्यम से 12 देशों में फंसे 14,800 भारतीय नागरिकों को वापस लाया जाएगा।
  • यद्यपि, वंदे भारत मिशन के अंदर सभी उड़ानें मूलतः एकमार्गी (One-way) ही होंगी, लेकिन गृह मंत्रालय ने कहा है इस महामारी के चलते भारत में फंसे ऐसे विदेशी नागरिक, जिनके पास ओ.सी.आई. कार्ड है अथवा जिनके पास किसी अन्य देश की नागरिकता है, या जिनके पास गंतव्य वाले देश का एक वर्ष से अधिक का वैध वीज़ा या फिर वहाँ का ग्रीन कार्ड है, तो वे इन विमान सेवाओं के माध्यम से वापस भी जा सकते हैं।
  • उल्लेखनीय है कि यह पहली बार नहीं है, जब एयर इंडिया इस तरह का वृहद निकासी अभियान संचालित कर रही है। इससे पूर्व, वर्ष 1990 में जब इराक ने कुवैत पर आक्रमण किया था, उस समय एअर इंडिया, विभिन्न विमान सेवाओं के साथ मिलकर लगभग 1,11,711 भारतीयों को स्वदेश लाई थी।
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR